Avneet kaur’s Bold and Glamrous look: अपने नए इंस्टाग्राम पोस्ट में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं अवनीत कौर, देख के कोई भी हो जाएगा दीवाना

 

अवनीत कौर का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल

अवनीत कौर की खूबसूरती के तो सभी कायल हैं । हाल ही में अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक अवॉर्ड शो की कुछ झलकियां साझा की हैं । अवनीत के फैशन सेंस का कोई जवाब नहीं । इस अवॉर्ड शो में अवनीत को उनके शानदार फैशन सेंस के लिए अवार्ड मिला है । इस अवॉर्ड शो में अवनीत की उपस्थिति ने प्रशंसकों और फैंस का दिल जीत लिया । सोशल मीडिया पर फैंस अवनीत कौर की तारीफों के पुल बांध रहे हैं ।

Avneet kaur's (अवनीत कौर) Bold and Glamrous look
Image Credit: Avneet Kaur Instagram Account

सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग

अवनीत कौर की सोशल मीडिया पर काफी लंबी फैन फॉलोइंग है । खासकर इंस्टाग्राम पर अवनीत के लगभग 32 मिलियन फॉलोअर हैं । उनकी हर पोस्ट पर हजारों लाइक्स और कॉमेंट्स आते हैं । ऐसे में अवनीत के नए पोस्ट में उनके नए लुक को फैंस ने काफी सराहा है ।

अवनीत कौर का बोल्ड और ग्लैमरस लुक

अवनीत कौर का फैशन सेंस हमेशा से चर्चा में रहता है । वह हमेशा अपने लिए कुछ नया और कुछ अलग लेकर आती हैं । वह जब भी किसी नए लुक में नजर आती हैं तो कमाल की लगती हैं । अवनीत ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में अपने फुल लेंथ बॉडी का ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं । तस्वीरों में अवनीत अवार्ड को हाथ में लिए हुए नजर आ रही हैं ।

Avneet kaur's (अवनीत कौर) Bold and Glamrous look
Image Credit: Avneet Kaur Instagram Account

वहीं दूसरी पोस्ट में अवनीत कौर बोल्ड और ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं । बता दें कि अवनीत ने खुद को एक फैशन आइकन के रूप में स्थापित किया है । उनके बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस से लोग प्रभावित हो जाते हैं । उनको मिले अवार्ड ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि अवनीत कौर सच में एक फैशन आइकॉन के तौर पर स्थापित हो चुकी हैं । आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है, अवनीत हमेशा अपने स्टाइल से सारी लाइमलाइट लूट लेती हैं ।

Avneet kaur's (अवनीत कौर) Bold and Glamrous look
Image Credit: Avneet Kaur Instagram Account

अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी । इसके बाद अवनीत ने कई टीवी शोज और फिल्मों में भी काम किया । अवनीत ने जहां अलादीन, मेरी मां, एक मुट्ठी आसमान, हमारी सिस्टर दीदी सरीखे टीवी शोज में काम किया वहीं दूसरी तरफ रानी मुखर्जी की मर्दानी और मर्दानी 2 जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से सबको प्रभावित भी किया ।

आज अवनीत किसी पहचान की मोहताज नहीं है । आज के दौर मेंअवनीत कौर एक प्रसिद्ध फैशन आइकन के साथ-साथ सफल अभिनेत्री और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं ।

 

 

 

 

 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):

पाठकों तक सटीक जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न तरीकों से रिसर्च करने के बाद इस लेख को लिखा गया है। लेकिन फिर भी इसमें त्रुटि संभव है यदि ऐसी कोई भी त्रुटि हो तो इसमें सुधार हेतु आप Contact us Page पर हमसे संपर्क कर सकते हैं। प्रस्तुत आलेख में दी गई जानकारी और तथ्यों की सटीकता या पूर्णता की जिम्मेदारी newsindiaportal.com की नहीं है। इसका अनुसरण करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top