उर्फी जावेद के नए रियलिटी शो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी: जानिए क्या है खास

Follow Kar Lo Yaar

अपने बेबाक फैशन सेंस और आत्मविश्वास से लबरेज उर्फी जावेद अब Amazon Prime पर अपने नए रियलिटी शो “फॉलो कर लो यार” के साथ दर्शकों को लुभा रही हैं। सीरीज “फॉलो कर लो यार” उर्फी जावेद की पर्सनल लाइफ और प्रोफेशनल लाइफ को बहुत करीब से दुनिया के सामने लाती है। अपने नए शो के साथ उर्फी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। यह सीरीज उर्फी जावेद के जीवन की कुछ अनकही कहानियों और उनके बेबाक फैशन सेंस की कहानियों को समेटे हुए हैं।

urfi javed (उर्फी जावेद) new show
Image Credit: Urfi Javed Official Instagram

उर्फी जावेद की लोकप्रियता

 

उर्फी अपने अनोखे और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद काफी सक्रिय हैं। इंस्टाग्राम पर उसी के 5.1 मिलीयन फॉलोअर्स हैं, जो उर्फी की लोकप्रियता को बयां करने के लिए काफी है। वैसे तो उर्फी जावेद ने कई टीवी शो में काम भी किया है, लेकिन उनकी असली पहचान बनी उनकी अनोखे बोल्ड फैशन सेंस से। सीरीज “फॉलो कर लो यार” उर्फी की अनकही कहानियों को समेटे हुए है।

 

“फॉलो कर लो यार” एक रियलिटी शो है, जो उर्फी के जीवन की अनकही कहानियों और अनोखे फैशन सेंस पर आधारित है। यह रियलिटी शो 23 अगस्त 2024 को Amazon Prime पर प्रीमियर हुआ।

urfi javed (उर्फी जावेद) new show
Image Credit: Urfi Javed Official Instagram

क्यों देखे उर्फी जावेद का यह शो

 

यह शो उर्फी के नीचे जीवन के बारे में अलग जानकारी पेश करता है। प्रोफेशनल लाइफ से परे उर्फी के पर्सनल लाइफ को भी दर्शकों के सामने रखता है। उर्फी के दैनिक दिनचर्या, उनकी सोंच और जीवन के प्रति उनके रवैये को भी दर्शाती है। अगर उर्फी के पर्सनल लाइफ की बारीकियां को समझना है तो इस शो में वह सब कुछ है। 

 

उर्फी जावेद का अपनी बहनों उरुषा, डाली और आस्फी के साथ कैसा संबंध है, यह शो उन संबंधों को भी उजागर करता है। परिवार में बहनों के बीच कैसी बातें होती हैं यह सब बाते भी सीरीज के माध्यम से दर्शकों तक पहुंचता है। वैसे देखा जाए तो, उर्फी जावेद अपने परिवार में भी उतनी ही ओपन माइंडेड हैं और शायद यही बात है जो उनके फैंस उनसे अपेक्षा रखते हैं।

रियलिटी शो “फॉलो कर लो यार” ऊर्फी के बचपन की यादों में ले जाता है। यह शो उर्फी के संघर्ष और उनकी महत्वाकांक्षाओं को उजागर करता है। ऊर्फी ने अपने शुरुआती दिनों में अपने संघर्ष में भी हार नहीं मानी। ऊर्फी का संघर्ष के प्रति रवैया दर्शकों के सामने इस सीरीज के माध्यम से आ रहा है।

 

इस शो में कुछ स्पेशल गेस्ट अपीयरेंस भी देखने को मिलते हैं, जैसे सनाया मल्होत्रा, प्राजक्ता कोहली और Orry. इन सभी हस्तियों ने इस शो को और खास बनाया है। इन सब ने उर्फी के लिए अपनी सोच और रिश्तों पर खुले तौर पर बात की है।

 

रियलिटी शो “फॉलो कर लो यार” उर्फी जावेद के जीवन की प्रामाणिक और आकर्षक प्रस्तुति है। इस शो ने उर्फी की लोकप्रियता में चार चाँद लगाया है। यह शो उर्फी के जीवन की अनकही कहानियों से रूबरू कराता है। इस शो में ऐसी कई कहानियां जो दर्शक नहीं जानते थे। अब उन कहानियों को दर्शक शो के माध्यम से जान सकेंगे। इन सब के बावजूद यह बात तो माननी ही पड़ेगी कि उर्फी निडर होने के साथ-साथ जुझारू भी हैं। अगर उर्फी  के जीवन की अनकही कहानियां आपको जाननी है, तो यह रियलिटी शो आपके लिए मस्ट वॉच है।

 

 

 

 

 

 

 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):

पाठकों तक सटीक जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न तरीकों से रिसर्च करने के बाद इस लेख को लिखा गया है। लेकिन फिर भी इसमें त्रुटि संभव है यदि ऐसी कोई भी त्रुटि हो तो इसमें सुधार हेतु आप Contact us Page पर हमसे संपर्क कर सकते हैं। प्रस्तुत आलेख में दी गई जानकारी और तथ्यों की सटीकता या पूर्णता की जिम्मेदारी newsindiaportal.com की नहीं है। इसका अनुसरण करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

2 thoughts on “उर्फी जावेद के नए रियलिटी शो ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी: जानिए क्या है खास”

  1. Pingback: इस बार Bigg Boss Season 18 में शामिल होने जा रही कई मशहूर हस्तियां, जानें कौन से प्रतियोगी हो रहें शामिल - News India Por

  2. Pingback: Ranveer Allahbadia का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, इंस्टाग्राम पर छलका बीयरबाइसेप्स का दर्द - News India Portal

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top