तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू “पलक सिंधवानी” का शो के निर्माताओं पर बेहद चौंकाने वाला आरोप, जानिए क्या है पूरा मामला

बीते कुछ महीनों से टेलीविजन के पॉपुलर शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं हैं। जो नया मामला सामने आ रहा है वह पलक सिंधवानी से जुड़ा हुआ है। 

 

पलक सिंधवानी का आरोप

पलक सिंधवानी इस टीवी शो में सोनू भिड़े की भूमिका में नजर आती हैं। पलक ने टीवी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के निर्माताओं पर उन्हें धमकी देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि निर्माताओं की धमकी से उन्हें सेट पर ही पैनिक अटैक आ चुका है। पलक ने टीवी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के निर्माताओं पर लिखित रूप से मानसिक उत्पीड़न और शोषण का आरोप लगाया है। 

 

मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया

पलक सिंधवानी ने काफी विस्तार से अपनी बात रखी है। उन्होंने चार पेज का लिखित बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने बताया है कि टीवी शो के निर्माताओं ने उनकी बिगड़ती हुई हेल्थ कंडीशन के बावजूद एपिसोड की शूटिंग जारी रखने के लिए और उन्हें सेट पर आने के लिए मजबूर किया गया।

पलक आगे बताती हैं कि उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिससे उनकी हेल्थ कंडीशन काफी खराब हो गई। डॉक्टर्स ने उन्हें सख्त आराम की सलाह दी है लेकिन इसके बावजूद प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें कोई छुट्टी नहीं दी। ऊपर से उन्हें एपिसोड की शूटिंग जारी रखने के लिए दबा डाला गया। उन्होंने बताया कि उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया जो स्पष्ट रूप से शोषण के बराबर है।

पलक सिंधवानी का शो के निर्माताओं पर बेहद चौंकाने वाला आरोप

निर्माताओं की धमकी

पलक सिंधवानी टेलीविजन के पॉपुलर कॉमेडी ड्रामा शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” में सोनू भिड़े का किरदार निभाती हैं। पलक की उम्र अभी महज 26 साल है। पलक ने दावा किया है कि प्रोडक्शन हाउस ने उनके करियर को बर्बाद करने और यहां तक कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करवाने की भी धमकी दी है। बताते चलें कि पलक ने पहले ही इस टीवी शो के एग्रीमेंट को समाप्त करने और इस टीवी शो को छोड़ने का मन बना लिया था।

पलक ने आगे बताया कि 18 सितंबर 2024 को हुई एक मीटिंग में उनके ऊपर झूठा और बेबुनियाद आरोप लगाया गया। इस मीटिंग में उन्हें धमकी भी दी गई कि प्रोडक्शन हाउस उनके पूरे करियर के साथ-साथ उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी निष्क्रिय करने की क्षमता रखता है। 

प्रोडक्शन हाउस पर बकाया

पलक सिंधवानी के द्वारा लगाये गये आरोप बेहद गंभीर है। पलक ने अपने पूरे बयानों में प्रोडक्शन हाउस के रवैये का जिक्र किया है। उन्होंने बताया कि निर्माताओं ने उन्हें उनके शो के साथ हुए एग्रीमेंट के उल्लंघन के बारे में बेबुनियाद कहानी गढ़कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। अभिनेत्री का कहना है प्रोडक्शन हाउस ने अभी उनका बकाया भी चुकता नहीं किया है। उन्होंने कहा कि आज की तारीख में प्रोडक्शन हाउस पर 21 लाख रुपए का बकाया है, जो कि निर्माताओं ने अभी तक चुकता नहीं किया है।

 

हालांकि पलक आधिकारिक तौर पर 30 सितंबर 2024 तक शो में काम करती रहेंगी जब तक उनका अनुबंध शो के साथ है। हाल ही में नीला टेलीफिल्म्स ने एक ऑफिसियल बयान जारी किया, जिसमें कहा गया कि प्रोडक्शन हाउस की सहमति के बिना पलक ने थर्ड पार्टी ब्रांड एंडोर्समेंट किया जो की एग्रीमेंट का उल्लंघन है। इसके जवाब में पलक सिंधवानी ने जवाब दिया कि निर्माताओं को उनके सोशल मीडिया एंडोर्समेंट के बारे में पहले से ही पता था और मेरे शो छोड़ने के फैसले से पहले किसी ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी। मेरे शो छोड़ने के फैसले के बाद निर्माताओं ने मेरे ऊपर बेबुनियाद और झूठे आरोप लगाए, जिससे पलक शो में से बाहर ना निकले।  

 

बताते चलें कि टीवी के मशहूर कॉमेडी ड्रामा शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” को कई कलाकार पहले भी छोड़ चुके हैं। उन कलाकारों के शो को छोड़ने के बाद नया मामला पलक सिंधवानी का है। पलक सिंधवानी के इस शो के छोड़ने के फैसले के बाद कई प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं।   

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top