Allahabad High Court Recruitment 2024-25: इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकलीं बंपर भर्ती, प्रतियोगी छात्रों के लिए खुशखबरी

Allahabad High Court Recruitment 2024-25: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 3306 रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया है। उत्तर प्रदेश के जिला न्यायालयों में Centralized Recruitment 2024-25 के अंतर्गत 3306 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी एक से अधिक पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। प्रत्येक पदों के लिए अभ्यर्थियों को अलग-अलग आवेदन करना होगा। आइये इस भर्ती प्रक्रिया (Allahabad High Court Recruitment 2024-25)  के बारे में विस्तार से जानते हैं

 

Allahabad High Court Recruitment 2024-25 Details

1. पद का नाम: आशुलिपिक ग्रेड 3 (Stenographer Grade III)

शैक्षिक योग्यता: भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक एवं NIELIT (DOEACC Society) द्वारा प्रदत्त CCC सर्टिफिकेट, इसके अलावा हिंदी/अंग्रेजी में 25/30 शब्द प्रति मिनट की कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड

पदों की संख्या: 583 (हिंदी आशुलिपिक: 517 एवं अंग्रेजी आशुलिपिक: 66)

आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष (1 जुलाई 2024 के अनुसार)

वेतनमान: ₹5200- ₹20200 (ग्रेड पे 2800)

आवेदन शुल्क: 

सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए: ₹950 (बैंक चार्ज अतिरिक्त)

EWS अभ्यर्थियों के लिए: ₹850 (बैंक चार्ज अतिरिक्त)

SC/ ST/ PWD अभ्यर्थियों के लिए: ₹750 (बैंक चार्ज अतिरिक्त)

 

2. पद का नाम: कनिष्ठ सहायक एवं देय प्रशिक्षु

शैक्षिक योग्यता: भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण एवं NIELIT (DOEACC Society) द्वारा प्रदत्त CCC सर्टिफिकेट, इसके अलावा हिंदी/अंग्रेजी में 25/30 शब्द प्रति मिनट की कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड

पदों की संख्या: 1054 (कनिष्ठ सहायक: 932 एवं देय प्रशिक्षु: 122)

आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष (1 जुलाई 2024 के अनुसार)

वेतनमान: कनिष्ठ सहायक: ₹5200- ₹20200 (ग्रेड पे 2000)

                देय प्रशिक्षु: ₹5200- ₹20200 (ग्रेड पे 1900)

आवेदन शुल्क: 

सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए: ₹850 (बैंक चार्ज अतिरिक्त)

EWS अभ्यर्थियों के लिए: ₹750 (बैंक चार्ज अतिरिक्त)

SC/ ST/ PWD अभ्यर्थियों के लिए: ₹650 (बैंक चार्ज अतिरिक्त)

3. पद का नाम: ड्राइवर्स (ड्राइवर श्रेणी ग)

शैक्षिक योग्यता: भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से हाईस्कूल उत्तीर्ण एवं चार पहिया वाहन चलाने का वैध लाइसेंस जो 3 साल से ज्यादा का पुराना होना चाहिये।

पदों की संख्या: 30

आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष (1 जुलाई 2024 के अनुसार)

वेतनमान: ₹5200- ₹20200 (ग्रेड पे 1900)

आवेदन शुल्क: 

सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए: ₹850 (बैंक चार्ज अतिरिक्त)

EWS अभ्यर्थियों के लिए: ₹750 (बैंक चार्ज अतिरिक्त)

SC/ ST/ PWD अभ्यर्थियों के लिए: ₹650 (बैंक चार्ज अतिरिक्त)

 

4. पद का नाम: ट्यूबवेल ऑपरेटर सह इलेक्ट्रीशियन/ प्रोसेस सर्वर/ अर्दली चपरासी/ कार्यालय चपरासी/ चौकीदार/ माली/ कुली/ लिफ्टमैन/ स्वीपर एवं फर्राश

शैक्षिक योग्यता:

ट्यूबवेल ऑपरेटर सह इलेक्ट्रीशियन: जूनियर हाई स्कूल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से ITI या उसके समकक्ष संस्थान से एक वर्ष का सर्टिफिकेट कोर्स

प्रोसेस सर्वर: हाईस्कूल

अर्दली चपरासी: जूनियर हाईस्कूल

स्वीपर एवं फर्राश: कक्षा 6

पदों की संख्या: 1639

आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष (1 जुलाई 2024 के अनुसार)

वेतनमान: सभी पदों के लिए ₹5200- ₹20200 (ग्रेड पे 1800)

               स्वीपर एवं फर्राश: ₹6000 (फिक्स)

आवेदन शुल्क: 

सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए: ₹800 (बैंक चार्ज अतिरिक्त)

EWS अभ्यर्थियों के लिए: ₹700 (बैंक चार्ज अतिरिक्त)

SC/ ST/ PWD अभ्यर्थियों के लिए: ₹600 (बैंक चार्ज अतिरिक्त)

Allahabad High Court Recruitment 2024-25 Important dates:

ऑनलाइन आवेदन ( Online Registration) शुरू होने की तिथि: 4 अक्टूबर 2024

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 24 अक्टूबर 2024

Allahabad High Court Recruitment 2024-25 Online Application

इच्छुक अभ्यर्थी इलाहाबाद उच्च न्यायालय की ऑफिसियल वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in या फिर https://exams.nta.ac.in/AHCRE पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया का विस्तृत नोटिफिकेशन ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Allahabad High Court Recruitment 2024-25 Exam Pattern

ऑफलाइन परीक्षा: इलाहाबाद उच्च न्यायालय के द्वारा अलग अलग तिथियों पर पदों के अनुसार ऑफलाइन परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Proficiency Test: ऑफलाइन परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को पदों के अनुसार प्रोफिशिएंसी टेस्ट (Stenography/Typing/Driving Test) के लिए बुलाया जाएगा।

 

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए इस भर्ती (Allahabad High Court Recruitment 2024-25) ने एक शानदार मौका प्रदान किया है। इच्छुक अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन को देखें और फिर अपनी योग्यता के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करें। 

 

3 thoughts on “Allahabad High Court Recruitment 2024-25: इलाहाबाद हाईकोर्ट में निकलीं बंपर भर्ती, प्रतियोगी छात्रों के लिए खुशखबरी”

  1. Pingback: भिखारी से डॉक्टर बनने का सफर, पिंकी हरयान की यह कहानी आपके दिल को छू जाएगी - News India Portal

  2. Pingback: SBI SCO Recruitment 2024: भारतीय स्टेट बैंक ने 1497 पदों के लिए आवेदन की समय सीमा में किया बदलाव, छूट न जाए ये मौका जल्

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top