OLA S1 Gig and OLA S1 Z Launched in India: सिर्फ 39999 रूपये में ओला ने लांच किया शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऑटोमोबाइल बाजार में खलबली, फीचर्स जान कर चौंक जायेंगे आप

OLA S1 Gig and OLA S1 Z Launched: ओला (OLA) भारतीय बाजार में लगातार अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश कर रहा है। ओला भारतीय ग्राहकों के लिए अपने इलेक्ट्रिक वाहनों में किफायती तकनीक का इस्तेमाल करता जा रहा है, जिससे भारतीय बाजारों में ओला इलेक्ट्रिक की पकड़ बेहद मजबूत बनती जा रही है। ऐसे में ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में सिर्फ 39000 रूपये में इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश करके तहलका मचा दिया है। ओला इलेक्ट्रिक के इस बेहद किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की घोषणा के बाद ग्राहकों में इसकी डिमांड ज्यादा देखी जा रही है।

OLA Launches S1 Gig and S1 Z Electric Scooters

ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए लिखा कि “Say hello to Ola S1Z and Gig range, starting at just Rs 39K”. उन्होंने आगे लिखते हुए कहा कि “यह स्कूटर बेहद किफायती होगा और इसमें एक पोर्टेबल बैटरी भी दी गई है, जिसको ओला पावर पॉड की मदद से घरों में इनवर्टर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा”। उन्होंने बताया कि इन दोनों इलेक्ट्रिक वाहनों की बुकिंग शुरू हो गई है और इसकी डिलीवरी अप्रैल 2025 के बाद शुरू हो जाएगी।

आपको बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक भारतीय बाजार में अपने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों को पहले ही पेश कर चुकी है, जिसमें S1X, S1 Air और S1 Pro जैसे मॉडल शामिल हैं। अपने मौजूदा ग्राहकों की शिकायतों का निस्तारण करने के साथ ही साथ ओला इलेक्ट्रिक अपने कमियों में सुधार भी कर रही है।

OLA S1 Gig and OLA S1 Gig+

कम पूंजी वाले ग्राहकों को देखते हुए ओला ने अपनी OLA S1 Gig सीरीज को पेश किया है। OLA S1 Gig एवं OLA S1 Gig+ दो वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध होगी। S1 Gig छोटी यात्राओं के लिए है, जिसमें ग्राहकों को 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड और 112 किलोमीटर की रेंज के साथ उपलब्ध होगी। S1 Gig 1.5 kWH पोर्टेबल बैटरी के साथ उपलब्ध होगी। वहीं OLA S1 Gig+ लंबी दूरियों के लिए उपयुक्त है। OLA S1 Gig+ में ग्राहकों को 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड के साथ 157 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। इसमें 1.5 kWH की दो रिमूवेबल बैटरी लगी होगी, जिससे इसकी रेंज बढ़ जाएगी।

OLA S1 Gig Price in India

  • OLA S1 Gig Price: 39999 Rupees (एक्स-शोरूम कीमत)

OLA S1 Gig+ Price in India

  • OLA S1 Gig+ Price: 49999 Rupees (एक्स-शोरूम कीमत)
OLA S1 Gig and OLA S1 Z Launched in India Detailed News on newsindiaportal.com
Image Credit: Ola Electric Official

OLA S1 Z and OLA S1 Z+

ओला ने S1 सीरीज को भी दो वैरिएंट्स में पेश किया है, पहला है OLA S1 Z और दूसरा है OLA S1 Z+. ग्राहकों की पसंद और स्टाइल को ध्यान में रखते हुए ओला ने S1 Z और S1 Z+ को पर्सनल और लाइट कमर्शियल उपयोग के लिए बनाया है। इन दोनों मॉडलों में 1.5 kWH की डबल रिमूवेबल बैटरी दी गई है। OLA S1 Z and OLA S1 Z+ में ग्राहकों को 70 किलोमीटर प्रति घंटा टॉप स्पीड के साथ 146 किलोमीटर की रेंज मिलेगी।

OLA S1 Z Price in India

  • OLA S1 Z Price: 59999 Rupees (एक्स-शोरूम कीमत)

OLA S1 Z+ Price in India

  • OLA S1 Z+ Price: 64999 Rupees (एक्स-शोरूम कीमत)

1 thought on “OLA S1 Gig and OLA S1 Z Launched in India: सिर्फ 39999 रूपये में ओला ने लांच किया शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, ऑटोमोबाइल बाजार में खलबली, फीचर्स जान कर चौंक जायेंगे आप”

  1. Pingback: New Bajaj Chetak EV will be Launched on 20 Dec: बजाज का नया धमाका, नए कलेवर में लॉन्च होने जा रही बजाज चेतक - News India Portal

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top