New Bajaj Chetak EV will be Launched on 20 Dec: बजाज का नया धमाका, नए कलेवर में लॉन्च होने जा रही बजाज चेतक

New Bajaj Chetak EV: भारत में दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। दो पहिया इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ने के साथ ही साथ इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है। भारत में टीवीएस (TVS), ओला (OLA) और एथर (ATHER) जैसे निर्माता पहले से इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर चुके हैं। ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर के इस मैदान में एक नए खिलाड़ी के रूप में प्रतिष्ठित दिग्गज वाहन निर्माता “बजाज (BAJAJ)” भी उतर चुका है।

New Bajaj Chetak EV will be Launched

बजाज आगामी 20 दिसंबर 2024 को भारत में अपडेटेड बजाज चेतक EV पेश करने जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि बजाज चेतक अन्य वाहन निर्माताओं के सामने कड़ा मुकाबला पेश करेगा। आपको बता दें कि नया बजाज चेतक EV पहले के मुकाबले हल्का होगा, जिसकी वजह से इसकी डिलीवरी और रेंज में इजाफा देखने को मिलेगा। 

New Bajaj Chetak EV Battery and Range

वर्तमान में बजाज चेतक EV अधिकतम 137 किलोमीटर की रेंज प्रदान करता है, लेकिन नया बजाज चेतक EV बड़ी बैट्री पैक के साथ-साथ हाईटेक बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ पेश होगा। जिसकी वजह से उसकी रेंज में काफी इजाफा देखने को मिलेगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि नई बजाज चेतक EV में बैटरी को फ्लोर बोर्ड के नीचे रखा जा सकेगा। इससे ग्राहकों को ज्यादा बूट स्पेस देखने को मिल सकेगा। बजाज चेतक EV में सीट के नीचे 22 लीटर का स्टोरेज देखने को मिलता है, हालांकि यह स्टोरेज कैपेसिटी अन्य वाहन निर्माताओं की अपेक्षा कम है।

New Bajaj Chetak EV Features

बताया जा रहा है कि बजाज चेतक EV में अन्य फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पहले की तरह ही होंगे। नई बजाज चेतक के बारे में ज्यादा जानकारी आने वाले समय में लॉन्चिंग के बाद साझा की जाएगी।

New Bajaj Chetak EV Price in India

नई बजाज चेतक EV की कीमत वेरिएंट के अनुसार ₹96000 से लेकर ₹129000 एक्स शोरूम कीमत के बीच होने की उम्मीद है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top