Saripodhaa Sanivaaram Movie Review: वैसे तो तेलुगु सिनेमा में हर साल कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेती हैं । ऐसी ही एक फिल्म है सरीपोधा सनीवारम । यह फिल्म एक अनोखी कहानी और दमदार अभिनय के कारण चर्चा में है । आइये जानते हैं कि इस फिल्म में ऐसा खास क्या है?
आखिर कैसी है फिल्म सरीपोधा सनीवारम ?
Saripodhaa Sanivaaram Movie Review: फिल्म सरीपोधा सनीवारम तेलुगु भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है । इस फिल्म को विवेक आत्रेय ने निर्देशित किया है । फिल्म का निर्माण DVV दानय्या ने किया है । फिल्म में नानी, अभिरामी, अदिति बालन, प्रियंका अरुल मोहन, एस जे सूर्या, पी साई कुमार और सुभलेखा सुधाकर मुख्य भूमिकाओं में हैं ।
फिल्म सरीपोधा सनीवारम की कहानी क्या है ?
फिल्म की कहानी सूर्या (नानी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हर शनिवार को अन्याय के खिलाफ लड़ता है । उसकी टक्कर होती है एक भ्रष्ट इंस्पेक्टर आर दयानंद (एस जे सूर्या) से, जो निर्दोष लोगों पर अत्याचार करता है । फिल्म में सूर्या का संघर्ष और उसकी न्याय की लड़ाई को दिखाया गया है ।
मुख्य पात्र
- नानी (सूर्या) ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है । उनका किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है, जो हर शनिवार को अन्याय के खिलाफ लड़ता है । नानी ने अपने अभिनय से इस किरदार को जीवंत कर दिया है ।
- एस. जे. सूर्या (आर दयानंद) ने फिल्म में एक भ्रष्ट पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है । उनका अभिनय दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहा है ।
- प्रियंका अरुल मोहन (चारुलता) ने फिल्म में एक पुलिस कांस्टेबल की भूमिका निभाई है । उनकी और नानी की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई है ।
फिल्म का निर्देशन और फिल्म का निर्माण
Saripodhaa Sanivaaram Movie Review: विवेक आत्रेय ने इस फिल्म का निर्देशन किया है । उन्होंने फिल्म की कहानी को बड़े ही रोचक तरीके से प्रस्तुत किया है । फिल्म का निर्माण डी. वी. वी. दानय्या ने किया है, जो तेलुगु सिनेमा के जाने- माने निर्माता हैं । फिल्म का बजट लगभग ₹ 90 करोड़ का है । यह फिल्म नानी की सबसे महंगी फिल्म है ।
दर्शकों की प्रतिक्रिया कैसी है?
Saripodhaa Sanivaaram Movie Review: फिल्म सरीपोधा सनीवारम, 29 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है । फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है । फिल्म की कहानी, अभिनय और निर्देशन की खूब तारीफ हो रही है । इस फिल्म की खासियत इसकी अनोखी कहानी है । फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द- गिर्द घूमती है, जो हर शनिवार को अन्याय के खिलाफ लड़ता है । यह कहानी दर्शकों को बांधे रखने में सफल रही है । नानी और एस जे सूर्या ने अपने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है । उनकी केमिस्ट्री और अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आया है ।
सरीपोधा सनीवारम एक शानदार तेलुगु फिल्म है, जो दर्शकों को अनोखी कहानी और दमदार अभिनय से बांधे रखती है । फिल्म की कहानी, निर्देशन और अभिनय मिलकर इसे एक बेहतरीन फिल्म बनाते हैं । अगर आप तेलुगु फिल्मों के शौक़ीन हैं, तो यह फिल्म जरूर देखने लायक है ।
Pingback: GOAT Movie Review: क्या सच में ब्लॉकबस्टर ओपनिंग दर्ज़ कराने जा रही थलापति विजय की यह फिल्म - News India Portal