iPhone 16
Apple ने अपनी लेटेस्ट सीरीज iPhone 16 को लांच कर दिया है। एप्पल ने इसकी घोषणा अपने लॉन्चिंग इवेंट में किया है। एप्पल ने अपनी नई सीरीज के चार नए मॉडल को बाजार में पेश किया है: iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max.
एप्पल ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन के दोनों बड़े मॉडलों में बड़ी स्क्रीन प्रदान की है। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की स्क्रीन और iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन दी गई है। जो पिछले सीरीज के मॉडलों से थोड़ा बड़ा है। एप्पल का कहना है कि 16 सीरीज के स्मार्टफोन में अन्य सीरीज के मुकाबले बेहद पतले बॉर्डर दिए गए हैं। हालांकि फोन की बॉडी को टाइटेनियम से ही बनाया गया है। इस स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन में पेश किया गया है: ब्लैक, व्हाइट, नेचुरल और डेजर्ट टाइटेनियम।
iPhone 16 Pre-Order
iPhone के प्रति भारत में भी लोगों में काफी दीवानगी देखने को मिलती है। भारत में आईफोन 16 सीरीज के स्मार्टफोन के लिए प्री ऑर्डर 13 सितंबर से किया जा सकता है। भारत में यह स्मार्टफोन 20 सितंबर तक सामान्य रूप से उपलब्ध होगा।
एप्पल ने अपने कुछ मॉडल को किया डिस्कंटीन्यू:
आईफोन 16 सीरीज की लांचिंग के बाद एप्पल ने अपने कुछ मॉडल को डिस्कंटीन्यू किया है। साथ ही इन मॉडलों पर कंपनी ने भारी डिस्काउंट की भी घोषणा कर दी है। एप्पल ने जिन मॉडलों को डिस्कंटीन्यू किया है उनमें शामिल हैं:
iPhone Pro Max
iPhone 15
iPhone 13
iPhone 15 और iPhone 15 Plus के दामों में भारी कटौती
एप्पल ने अपनी नई सीरीज की लांचिंग के बाद iPhone 15 और iPhone 15 Plus के दामों में भारी कटौती की है। iPhone 15 जो पहले 79900 रुपए में आता था, अभी डिस्काउंट के बाद 69900 रुपए में उपलब्ध है। iPhone 15 Plus जो पहले 89900 रुपए में आता था अभी डिस्काउंट के बाद यह स्मार्टफोन 79900 रुपए में मिल जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि इस डिस्काउंट के बाद iPhone 15 और iPhone 15 Plus को खरीदने वालों की संख्या में काफी इजाफा हो सकता है।
iPhone 14 और iPhone 14 Plus पर भारी भरकम डिस्काउंट
एप्पल ने अपने 14 सीरीज के मॉडलों पर भी 10000 रुपए का भारी डिस्काउंट दिया है। इसका मतलब है कि iPhone 14 जो पहले 69900 में मिलता था, अब 59900 रुपए में आप उसे खरीद सकते हैं। iPhone 14 Plus जो पहले 79900 रुपए में मिल रहा था, डिस्काउंट के बाद आप उसे 69900 रुपए में खरीद सकते हैं।
iPhone 16 Launch Date:
Apple ने अपनी लेटेस्ट सीरीज आईफोन 16 को 09 Sep 2024 को लांच कर दिया है। आईफोन 16 अपने शानदार कॉन्फ़िगरेशन के साथ प्री-ऑर्डर के लिए तैयार है।
iPhone 16 Series Price In India
iPhone 16:
- 128GB storage: 79,900 रूपये
- 256GB storage: 89,900 रूपये
- 512GB storage: 109,900 रूपये
iPhone 16 Plus
- 128GB storage: 89,900 रूपये
- 256GB storage: 99,900 रूपये
- 512GB storage: 119,900 रूपये
iPhone 16 Pro
- 128GB storage: 119,900 रूपये
- 256GB storage: 129,900 रूपये
- 512GB storage: 149,900 रूपये
- 1TB storage: 169,900 रूपये
iPhone 16 Pro Max
- 256GB storage: 144,900 रूपये
- 512GB storage: 164,900 रूपये
- 1TB storage: 184,900 रूपये
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):
पाठकों तक सटीक जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न तरीकों से रिसर्च करने के बाद इस लेख को लिखा गया है। लेकिन फिर भी इसमें त्रुटि संभव है यदि ऐसी कोई भी त्रुटि हो तो इसमें सुधार हेतु आप Contact us Page पर हमसे संपर्क कर सकते हैं। प्रस्तुत आलेख में दी गई जानकारी और तथ्यों की सटीकता या पूर्णता की जिम्मेदारी newsindiaportal.com की नहीं है। इसका अनुसरण करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।