Business Ideas in Less Investment: आज के दौर में ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जो प्राइवेट नौकरी की अपेक्षा खुद का बिजनेस करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसके बाद फिर समस्या यह होती है कि जो सारे बिजनेस उपलब्ध होते हैं, उनमें ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत होती है। शुरुआत में ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना सबके लिए संभव नहीं हो पाता। ऐसे में यह काफी मुश्किल सवाल खड़ा हो जाता है कि कौन सा बिजनेस शुरू करें।
Business Ideas in Less Investment
कम इन्वेस्टमेंट में अपना बिजनेस सेटअप करना काफी कठिन कार्य होता है, लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे बिजनेस सेटअप के बारे में जिनमें इन्वेस्टमेंट बेहद कम होता है और आप अपने दृढ़ इच्छा शक्ति से इसमें सफल भी हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन से ऐसे बिजनेस हैं, जो कम इन्वेस्टमेंट में ही शुरू किये जा सकते हैं।
Blogging or Vlogging
अगर आप बेहद कम इन्वेस्टमेंट में अपना बिजनेस सेटअप करना चाहते हैं, तो Blogging या Vlogging आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। ब्लॉगिंग (Blogging) का मतलब होता है कि आप अपनी रुचि के अनुसार अपने विचारों एवं अपने ज्ञान को एक आर्टिकल के रूप में अपने ब्लॉग पर पोस्ट करते हैं। वहीं Vlogging का मतलब होता है कि आप वीडियो के माध्यम से अपने विचारों, अपने ज्ञान या अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं, उसके बाद उसे यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हैं। इन दोनों माध्यमों से आप विज्ञापन, ब्रांड स्पॉन्सरशिप के जरिए कमाई कर सकते हैं।
- Investment (निवेश) : आपको इसमें ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है। ब्लॉगिंग के लिए आपको पहले डोमेन और होस्टिंग प्लान खरीदना पड़ता है, जो बेहद कम लागत में शुरू हो जाता है। आप इसे ₹5000 में भी शुरू कर सकते हैं। वहीं Vlogging के लिए आपको कैमरे की जरूरत पड़ती है। यदि आपके पास कैमरे की व्यवस्था नहीं हो पाती है, तो आप अपने स्मार्टफोन को वीडियो बनाने के लिए काम में ले सकते हैं।
- Income (कमाई) : इस बिजनेस में आप विज्ञापन, ब्रांड स्पॉन्सरशिप और Affiliate Marketing के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं। समय के साथ आपकी कमाई बढ़ने के ज्यादा चांस है।
- Why it’s profitable: शुरुआत में मेहनत करके एक बार आपको अपनी फॉलोइंग बढ़ानी होती है। एक बार अगर आपने यह कर लिया तो इसमें कमाई आसान हो जाती है। इसके बाद आप इसमें इन्वेस्टमेंट बढाते जाएँ और साथ में अपनी कमाई भी।
Home Based Bakery
बेहद कम इन्वेस्टमेंट में आप घर बैठे बेकरी का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आज के दौर में शादी हो, बर्थडे पार्टी हो या फिर कोई छोटा इवेंट बेकरी के सामानों की डिमांड सबसे ज्यादा होती है। यह बिजनेस आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, लेकिन इसके लिए बेकरी का काम सीखना होगा, जो कि Youtube जैसे प्लेटफार्म के माध्यम से आप आसानी से सीख सकते हैं। घर बैठे आप बेकरी को Swiggy या फिर Zomato जैसे प्लेटफॉर्म्स के जरिए Sell कर सकते हैं।
- Investment (निवेश) : बेकरी के बिजनेस में शुरुआती इन्वेस्टमेंट कम लगता है। आपको इसके लिए बेकरी से जुड़ी सामग्री खरीदनी पड़ेगी और थोड़ी सी मेहनत के साथ आपका यह काम शुरू हो जाएगा।
- Income (कमाई) : यदि आपका काम अच्छा रहा तो इसमें कमाई बढ़ने में देर नहीं लगेगी। जितनी ज्यादा आपकी बेकरी की डिमांड बढ़ेगी उतनी ज्यादा आपकी कमाई भी बढ़ती जाएगी।
- Why it’s profitable: आज के समय में लोग शादी, पार्टी या फिर छोटे इवेंट्स के लिए घर पर बने हुए केक, पेस्ट्री और कुकीज़ को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। घर पर बने हुए सामानों की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ रही है, इसलिए यह बिजनेस आपके लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
Virtual Assistant Service
आज के डिजिटल दौर में वर्चुअल असिस्टेंट की मांग कई गुना बढ़ी है। कई कंपनियां अपने लिए एक वर्चुअल असिस्टेंट की तलाश कर रहीं हैं, जो घर बैठे उनके लिए काम कर सकें। इसे प्रोफेशनल लैंग्वेज में वर्क फ्रॉम होम भी कहा जाता है, अर्थात आप घर बैठे ही किसी कंपनी के लिए वर्चुअल असिस्टेंट के तौर पर काम कर सकते हैं।
- Investment (निवेश) : वर्चुअल असिस्टेंट सर्विस के लिए आपको सिर्फ एक लैपटॉप/कंप्यूटर एवं इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है।
- Income (कमाई) : इसमें कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप किस तरह की सर्विस ऑफर कर रहे हैं, जैसे ईमेल मैनेजमेंट, शेड्यूलिंग या फिर कस्टमर सर्विस। यह का मकरने में बेहद आसान और इसमें कमाई के मौके ज्यादा है।
- Why it’s profitable: वर्चुअल असिस्टेंट की मांग वैश्विक स्तर पर बहुत ज्यादा है। नए स्टार्ट-अप्स और कंपनियां ऐसे लोगों की तलाश कर रही हैं, जो उनके लिए घर बैठे काम कर सकें।
Affiliate Marketing
कम इन्वेस्टमेंट में एफिलिएट मार्केटिंग का काम भी अच्छा है। आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए कोई भी प्रोडक्ट Sell कर सकते हैं और उससे अपना कमीशन कमा सकते हैं। आपके पास Flipkart एवं Amazon जैसे कई अन्य विकल्प भी मौजूद हैं। इन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के लिए आप इनके प्रोडक्ट को Sell करवाते हैं, और बदले में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स आपको कमीशन प्रदान करते हैं।
- Investment (निवेश) : एफिलिएट मार्केटिंग का बिजनेस करने के लिए आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट नहीं करना होता है। आप वेबसाइट, ब्लॉग या फिर सोशल मीडिया के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग का काम शुरू कर सकते हैं।
- Income (कमाई) : इस बिजनेस में मेहनत ज्यादा करनी होती है। यदि आपने इस बिजनेस का सेटअप अच्छा कर लिया, तो इसमें कमाई करना बेहद आसान हो जाता है। इस बिजनेस से आप ज्यादा कमाई कर सकते हैं।
- Why it’s profitable: इस बिजनेस में आपको किसी दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होता है और जितने प्रोडक्ट बिकते हैं उन पर आपको कमीशन मिलता रहता है। इस बिजनेस में नुकसान की संभावना नहीं होती है, इसलिए आपको ज्यादा लाभ हानि के चक्कर में नहीं पड़ना होता है। जितनी ज्यादा बिक्री उतना ज्यादा आपका कमीशन।
Online Coaching
यदि आप पढ़ाने का शौक रखते हैं, तो यकीन मानिए यह बिजनेस आपके लिए एक शानदार अवसर साबित हो सकता है। आप ऑनलाइन कोचिंग का बिजनेस आसानी से कर सकते हैं। आप अपने ऑनलाइन कोचिंग का सेटअप करें उसके बाद उसी के माध्यम से पढ़ाएं। पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन कोचिंग का चलन काफी तेजी से बढ़ा है, इसलिए इसमें मौके काफी ज्यादा है।
- Investment (निवेश) : ऑनलाइन कोचिंग के बिजनेस में आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट नहीं करना होता। आपको बस आवश्यकता होती है एक कंप्यूटर एवं इंटरनेट की, इसके साथ ही जिस विषय को आप पढ़ाना चाह रहे हों, उस विषय में ज्ञान होना जरूरी है।
- Income (कमाई) : इसमें आपको कमाई के कई शानदार मौके उपलब्ध होंगे। आप अपना खुद का ऑनलाइन कोचिंग सेटअप कर सकते हैं या फिर किसी दूसरे की ऑनलाइन कोचिंग में भी पढ़ा सकते हैं।
- Why it’s profitable: ऑनलाइन कोचिंग की मांग दिनो-दिन काफी तेजी से बढ़ रही है। भारत में ही नहीं वैश्विक स्तर पर भी इसकी मांग में काफी वृद्धि देखी जा रही है। सबसे बड़ी बात इसमें आपको बेहद कम या ना के बराबर इन्वेस्टमेंट की जरूरत होती है। यदि आप किसी दूसरे की कोचिंग में पढ़ाने का सोच रहे हैं, तो एक बार कोशिश करें कि आप अपना खुद का ऑनलाइन कोचिंग बिजनेस सेटअप करें।
Business Ideas in Less Investment: यदि आपको ऊपर दिया गया कोई भी बिजनेस आइडिया पसंद आया, तो नीचे कमेंट कर सकते हैं। भविष्य में News India Portal (newsindiaportal.com) कम लागत में और अच्छे बिजनेस का आईडिया आपके साथ साझा करता रहेगा।