शेयर बाजार में निवेश करने के लिए डीमैट अकाउंट सबसे जरूरी होता है। यह आपके निवेश को सुरक्षित रखता है और इसे मैनेज करना भी बहुत आसान होता है। डिमैट अकाउंट ओपन करना काफी आसान प्रक्रिया है। आईए जानते हैं, डीमैट अकाउंट के बारे में पूरे विस्तार से
डीमैट अकाउंट क्या होता है?
डीमैट अकाउंट (Demat Account) एक ऐसा खाता होता है, जिसमें आपके द्वारा खरीदे गए शेयर्स, म्युचुअल फंड्स और बांड्स रखे जाते हैं। जब भी आप कोई शेयर या म्युचुअल फण्ड खरीदते हैं, तो वह शेयर्स इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में आपके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट हो जाते हैं, और जब आप उन शेयर्स को बेचते हैं तब वह शेयर्स आपके डीमैट अकाउंट से डेबिट हो जाते हैं।
डीमैट अकाउंट का पूरा नाम “डिमैटेरियलाइज्ड अकाउंट” है। जिसका सरल शब्दों में मतलब होता है कि वह खाता जिसमें आपके द्वारा खरीदे गए शेयर्स, म्युचुअल फंड्स और बांड्स को फिजिकल फार्म में रखने की बजाय इलेक्ट्रॉनिक फार्म में रखा जाता है।
ज़ेरोधा क्या है?
ज़ेरोधा (Zerodha) वर्तमान में भारत का सबसे बड़ा डिस्काउंट ब्रोकर है,जिसके माध्यम से आप स्टॉक ट्रेडिंग, म्युचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय उत्पादों में निवेश करते हैं। ज़ेरोधा अपने यूजर्स को यूजर फ्रेंडली प्लेटफार्म, इन्वेस्टिंग टूल्स, और बेहतर चार्टिंग टूल की सुविधा कम शुल्क में उपलब्ध कराता है। ज़ेरोधा का ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म अपने शानदार यूजर इंटरफेस के कारण निवेशकों में खासा लोकप्रिय है। Kite, जिसके माध्यम से आप शेयर्स, म्युचुअल फंड्स और बांड्स में निवेश कर सकते हैं।
ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट
आज की डिजिटल दुनिया में निवेश करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है। आप किसी भी डिस्काउंट ब्रोकर या फुल टाइम ब्रोकर के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाकर, घर बैठे अपना डीमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं। सभी ब्रोकर का अकाउंट ओपनिंग प्रोसेस लगभग एक ही जैसा होता है।
Zerodha Demat Account Opening
ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट खोलने से पहले आईए हम जान लेते हैं कि अकाउंट ओपन करने करते समय हमें किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी:
- पैन कार्ड की एक स्व प्रमाणित (Self Attested) प्रति
- हस्ताक्षर (Signature) की एक स्कैन कॉपी। हस्ताक्षर काले या नीले बाल पॉइंट पेंसिल किया हुआ होना चाहिए। स्केच पेन या मार्कर पेन से किया हुआ हस्ताक्षर मान्य नहीं है।
- मोबाइल नंबर जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो
- आधार कार्ड
- ग्राहक के नाम का कैंसल्ड बैंक चेक, बैंक स्टेटमेंट,या बैंक की पासबुक जिसमें अकाउंट नंबर, बैंक लोगो, बैंक की मुहर, IFSC और MICR स्पष्ट रूप से दिखाई देने चाहिए।
- यदि आप F&O (Future and Option) सेगमेंट में ट्रेड करना चाहते हैं, तो आपको Income Proof भी देना होगा।
- बैंक स्टेटमेंट जिसमें पिछले 6 महीने में एवरेज बैलेंस ₹10000 से ज्यादा होना चाहिए।
- नवीनतम सैलरी स्लिप जिसमें Monthly Income ₹15000 से ज्यादा होनी चाहिए।
- नवीनतम ITR, जिसमें वार्षिक आय ₹120000 से अधिक होनी चाहिए।
- नवीनतम ₹10000 से ज्यादा के शेयर होल्डिंग होनी चाहिए।
नोट: क्योंकि F&O (Future and Option) ट्रेडिंग में रिस्क बहुत ज्यादा होता है, इसलिए नए निवेशकों को इससे बचना चाहिए। यदि आप F&O (फ्यूचर एंड ऑप्शन) ट्रेडिंग नहीं करना चाहते हैं, तो आपको उपर्युक्त इनकम प्रूफ (Income Proof) देने की कोई आवश्यकता नहीं है।
How to Open Zerodha Demat Account:
STEP 1: सबसे पहले आप ज़ेरोधा की ऑफिशल वेबसाइट zerodha.com पर जाएँ।
STEP 2: होम पेज पर Sign Up टैब पर क्लिक करें।
STEP 3: आपके सामने मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आएगा। आप इसमें अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और ओटीपी से इसको वेरीफाई करें।
STEP 4: आपके सामने आपकी ईमेल आईडी दर्ज करने का ऑप्शन आएगा। इसके बाद आप अपनी ईमेल आईडी को दर्ज करें और फिर ओटीपी से अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई करें।
STEP 5: अब आपके सामने PAN Card और Date of Birth दर्ज करने का ऑप्शन आएगा। आप इसमें अपनी सारी डिटेल्स सही से भरें और Continue बटन पर पर क्लिक करें।
STEP 6: अब आपके सामने सेगमेंट का विकल्प आएगा। इसमें से आप जिन सेगमेंट में ट्रेडिंग करना चाह रहे हैं, उसे चुन सकते हैं। नए निवेशकों को कम जोखिम वाले सेगमेंट का चयन करना चाहिए।
STEP 7: इसके बाद आपके सामने AADHAR KYC का विकल्प सामने आएगा। इसमें आप अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें। फिर ओटीपी के माध्यम से अपने आधार को वेरीफाई करें।
STEP 8: आधार कार्ड को वेरीफाई करने के बाद आपके सामने Marital Status, Father’s Name, Mother’s Name, Income, Trading Experience और Occupation जैसे ऑप्शन आएंगे। इन विकल्पों को ध्यान से भरें और Continue बटन पर क्लिक करें।
STEP 9: इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपके सामने Link Your Bank Account का ऑप्शन सामने आएगा। इसमें आप अपने अकाउंट की डिटेल्स (बैंक का नाम, खाता संख्या और IFSC Code) को सही से भरें। इसके बाद अपने बैंक अकाउंट को लिंक करें।
STEP 10: अब आपके सामने Web Cam Verification (IPV) का ऑप्शन आएगा। इस वेरीफिकेशन प्रोसेस में आपको एक सादे पेपर पर दिए गए कोड को लिखकर WebCam या Camera के सामने खुद को वेरीफाई करना होगा।
STEP 11: अब आपके सामने Income Proof और Signature को अपलोड करने का ऑप्शन आएगा। अपने डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी को आप इसमें अपलोड कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें।
STEP 12: इन सबको अपलोड करने के बाद आपके सामने Nominee रजिस्टर करने का ऑप्शन आएगा। इसमें आप नॉमिनी की सारी डिटेल्स को सही से भरें।
STEP 13: अब आपके सामने eSign का ऑप्शन शो करेगा। eSign पर क्लिक करने के बाद अब आप Sign Now पर क्लिक करें।
STEP 14: eSign पर क्लिक करने के बाद आधार कार्ड नंबर दर्ज करें और अपना आधार कार्ड वेरीफाई करें। वेरीफाई करने के बाद आप Finish बटन पर क्लिक करें।
अब आपका ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट ओपन हो चुका है। अब आपकी ज़ेरोधा USER ID आपके सामने दिखेगी और यदि आपकी USER ID नहीं दिख रही है, तो कुछ देर बाद आपकी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर Zerodha USER ID आ जाएगी।
अब आप Zerodha Kite प्लेटफार्म (kite.zerodha.com) पर जाएँ। इसमें अपने ज़ेरोधा USER ID से लॉगिन करें। अब आप अपने अनुसार नया सिक्योर्ड पासवर्ड Generate करें। आपको पासवर्ड ऐसा बनाना चाहिए जो आपको हमेशा याद भी रहे और साथ ही साथ पासवर्ड स्ट्रांग भी हो। इसलिए पासवर्ड को हमेशा Alphanumeric रखना चाहिए।
अब आपका ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट पूरी तरह ओपन हो चुका है। आप अपने ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट से शेयर्स, म्युचुअल फंड्स और बांड्स को खरीद और बेच सकते हैं। ज़ेरोधा डीमैट अकाउंट न केवल आपके निवेश को सुरक्षित रखता है बल्कि उन्हें मैनेज करना भी आसान बनाता है। नए निवेशकों को हमेशा यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि शेयर बाजार जोखिमों से भरा है। अपने जोखिमों के अनुसार अपने निवेश को चुनें।