Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2024 All Details: सेना में भर्ती होने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए भारतीय तट रक्षक बल (Indian Coast Guard) ने एक शानदार मौका दिया है। भारतीय तट रक्षक बल ने असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर नियुक्ति हेतु नई रिक्तियों की घोषणा की है। भारतीय तट रक्षक बल ने इस भर्ती से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2024
भारतीय तट रक्षक बल ने असिस्टेंट कमांडेंट के कुल 140 पदों पर चयन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है, जिसमें जनरल ड्यूटी के 110 पद और टेक्निकल के 30 पद शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 24 दिसंबर 2024 तक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Vacancy Details
पद का नाम:
- असिस्टेंट कमांडेंट (जनरल ड्यूटी) : 110 पद
- असिस्टेंट कमांडेंट (टेक्निकल) : 30 पद
पदों की संख्या: 140 पद
Educational Qualification
असिस्टेंट कमांडेंट (जनरल ड्यूटी) के पद हेतु:
- भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) की डिग्री।
- इसके साथ ही 10+2 में विषय के रूप में गणित और भौतिकी का होना आवश्यक है।
असिस्टेंट कमांडेंट (टेक्निकल) के पद हेतु:
- भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से नेवल आर्किटेक्चर/ मैकेनिकल/ मरीन/ ऑटोमोटिव/ एयरोनॉटिकल/ एयरोस्पेस/ इलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग की डिग्री।
Age Limit
अभ्यर्थी आयु न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए भारतीय तट रक्षक बल के नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट प्रदान की की जाएगी।
Application Fee
- सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग/ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों के लिए: ₹300
- अन्य सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए: Fee Exempted (कोई आवेदन शुल्क नहीं)
Indian Coast Guard Assistant Commandant Salary
भारतीय तट रक्षक बल में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को ₹56,100 – ₹1,77,500 प्रति माह वेतन प्रदान किया जायेगा।
- वेतनमान: ₹56,100 – ₹1,77,500 प्रति माह
Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment Important Dates
- ऑनलाइन आवेदन (Registration) शुरू होने की तिथि: 5 दिसंबर 2024
- ऑनलाइन आवेदन (Registration) करने की अंतिम तिथि: 24 दिसंबर 2024 (05:30 PM)
Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment Selection Process
भारतीय तट रक्षक बल में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर चयन कुल पाँच चरणों में किया जाएगा
- Stage-I: Coast Guard Common Admission Test (CGCAT)
- Stage-II: Preliminary Selection Board (PSB)
- Stage-III: Final Selection Board (FSB)
- Stage-IV: (Medical Examination).
- Stage-V: (Induction)
Combined CGCAT
- English: 25 प्रश्न
- Reasoning & Numerical Ability: 25 प्रश्न
- General Science & Mathematical aptitude: 25 प्रश्न
- General Knowledge: 25 प्रश्न
Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment Online Apply
- Step 1: असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले भारतीय तट रक्षक बल की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाएं।
- Step 2: होम पेज पर ‘Career Opportunity’ लिंक पर क्लिक करें।
- Step 3: अब अभ्यर्थी “Assistant Commandant (General Duty) – Male” लिंक पर क्लिक करें।
- Step 4: अब अभ्यर्थी अपने आवश्यक डिटेल्स को भरें।
- Step 5: अभ्यर्थी अपने आवश्यक डॉक्यूमेंट को अपलोड (Upload) करें एवं अपने आवेदन शुल्क (Application Fee) का भुगतान करें।
- Step 6: आवेदन शुल्क का भुगतान करने के पश्चात अभ्यर्थी अपने आवेदन को पूर्ण (Final Submit) करें।
- Step 7: अभ्यर्थी अपने पूर्ण आवेदन का Print Out अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।
Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment Online Apply (Direct Link)
असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी भारतीय तट रक्षक बल की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नीचे डायरेक्ट लिंक (Direct Link) दिया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सीधे अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
- Official Website: joinindiancoastguard.cdac.in
- Official Notification: Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2024 Detailed official Notification
- Direct Apply Link: Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment 2024 Apply Now (Link will Activate on 5 Dec 2024)