Lava Agni 3 5g स्मार्टफोन इस हफ्ते भारत में लांच होने के लिए तैयार है। LAVA ने आज अपना ऑफिशल टीजर लॉन्च कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन इस हफ्ते भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकता है। भारतीय बाजार में लॉन्च होते ही यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और Amazon पर उपलब्ध होगा।
Lava Agni 3 5g Launch date
Lava Agni 3 5g स्मार्टफोन की लॉन्चिंग भारत में 4 अक्टूबर 2024 को होगी। LAVA की तरफ से लांच हुए टीजर में यह स्मार्टफोन दो रंगों में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन के रियर पैनल के बायीं ओर चौकोर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है।
AGNI 3: Introducing India's First Dual AMOLED Display*!
Launching on Oct 4th | 12 PM
Register here: https://t.co/kpTeLdMfxK
Only on Amazon*Techarc – Smartphones under ₹30k #BurnTheRules #AGNI3ComingSoon #ProudlyIndian pic.twitter.com/spD8kG8hBf
— Lava Mobiles (@LavaMobile) October 1, 2024
India’s First Dual Amoled Display
Lava Agni 3 5g स्मार्टफोन को भारत का पहला ड्यूल एमोलेड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बताया जा रहा है, जिसका मतलब है इसमें पीछे की तरफ एक सेकेंडरी स्क्रीन भी देखने को मिलेगी। Lava Agni 3 5g स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 पर ऑपरेट होगा। इसमें 50 मेगापिक्सल का OIS कैमरा सेटअप दिया गया है। सबसे ज्यादा चर्चा इसके सेकेंडरी डिस्प्ले की हो रही है जो इसके पीछे की तरफ दी जाने वाली है।
AGNI 3: Launching on Oct 4th at 12 PM. 🚀 Get ready to #BurnTheRules#AGNI3ComingSoon #ProudlyIndian pic.twitter.com/hbIRv4GXMG
— Lava Mobiles (@LavaMobile) September 29, 2024
Features
इस स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस का साउंड सिस्टम दिया गया है, जो यूजर्स को बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी प्रदान करेगा। ऐसा माना जा रहा है कि Lava Agni 3 5g स्मार्टफोन 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का Optical Image Stabilization कैमरा सेटअप भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन को 5000 mAh बैटरी के साथ आने की उम्मीद है, जो 80W चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Lava Agni 3 5g अपने पुराने स्मार्टफोन Lava Agni 2 5g का अपग्रेडेड वर्जन है। इसका मतलब है कि Lava Agni 2 5g की अपेक्षा Lava Agni 3 5g कई बेहतरीन खूबियों से लैस होगा।
Lava Agni 3 5g Price in India
हालांकि इस फोन के लांच होने में अभी 3 दिन बाकी हैं, लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत ₹20999 से ₹24999 के बीच में होगी। इसका वास्तविक कीमत भारतीय बाजार में लांचिंग के बाद ही पता चल सकेगी। 4 अक्टूबर 2024 को इसकी लांचिंग के बाद आप इसे ई-कॉमर्स साइट्स Flipkart और Amazon पर खरीद सकते हैं।