PM Vidya Lakshmi Scheme Details: केंद्र सरकार ने मेधावी छात्रों को वित्तीय मदद प्रदान करने हेतु “पीएम-विद्यालक्ष्मी” योजना को मंजूरी दे दी है। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के अंतर्गत मेधावी छात्रों को 10 लाख रुपए तक का सस्ता ऋण (Loan) मुहैया कराया जायेगा। सरकार इस योजना के अंतर्गत निर्धारित मेधावी छात्रों को 7.5 लाख रुपए के ऋण पर 75% क्रेडिट गारंटी देगी।
PM Vidya Lakshmi Scheme
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस योजना को लागू करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में मौजूद रहे केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बैठक में बताया कि अगले 5 वर्षों के लिए कुल 3600 करोड़ रुपए का आवंटन इस योजना के लिए किया गया है।
Students will Benefit from the PM Vidya Lakshmi Scheme
आपको बता दें कि अगले पांच वर्ष में इस योजना से लगभग 7 लाख से 8 लाख छात्रों के लाभान्वित होने की उम्मीद है। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत जिन विद्यार्थियों के परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए से कम है, उन्हें ऋण स्थगन की अवधि में 10 लाख के लोन पर तीन प्रतिशत ब्याज की छूट भी प्रदान की जाएगी।
Important Initiative for National Education Policy 2020
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ प्रतिवर्ष लगभग 1 लाख से 1.5 लाख छात्रों को मिलेगा। उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिन्होंने व्यावसायिक या तकनीकी पाठ्यक्रमों का चयन किया है। यह योजना भारत सरकार के द्वारा लागू की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लिए अहम पहल है, जिसमें मेधावी छात्रों को वित्तीय मदद मुहैया कराने की वकालत की गई थी।
केंद्र सरकार के निर्देश पर पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का पोर्टल और इससे जुड़ी सारी गाइडलाइंस को दो सप्ताह के भीतर तैयार कर लिया जाएगा। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने कैबिनेट बैठक में मंजूरी मिलते ही योजना से जुड़ी सारी गाइडलाइंस को बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।
A Portal will be Prepared for PM Vidya Lakshmi Scheme
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के लिए एक अलग से पोर्टल तैयार किया जाएगा। पीएम विद्यालक्ष्मी योजना पोर्टल के जरिए मेधावी छात्रों का आवेदन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और खाते में पैसा भी हस्तांतरित किया जा सकेगा। उच्च शिक्षण संस्थान पोर्टल के जरिए अपने यहां अध्यनरत छात्रों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन कर पाएंगे।
Students of which Institutes will get this Benefit
इस योजना के अंतर्गत सभी IIT, NIT, IIIT, IIM के अलावा तमाम सरकारी संस्थान भी शामिल होंगे। हाल ही में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा जारी की गई एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking) में शीर्ष 200 शिक्षण संस्थान भी इस योजना में सम्मिलित होंगे।
PM Narendra Modi said about PM Vidya Lakshmi Scheme
PM Vidya Lakshmi Scheme: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पीएम विद्यालक्ष्मी योजना शिक्षा को और भी ज्यादा सुलभ बनाने का माध्यम है। उन्होंने इस योजना को सरकार का एक बड़ा कदम बताया है। पीएम मोदी के द्वारा किए गए एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया है कि कैबिनेट ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने को उद्देश्य से पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी प्रदान की है। यह मेधावी छात्रों को और भी सशक्त बनाने और हमारे राष्ट्र के लिए उज्जवल भविष्य बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।