रेलवे बोर्ड ने उठाया ये बड़ा कदम, रेलवे ट्रैक के आस-पास रील्स बनाने वालों की अब खैर नहीं

हाल के दिनों में रेलवे ट्रैक के आसपास रील्स बनाने वालों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिला है। जिसको देखते हुए रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने बेहद कड़ा रुख अपनाया है। रेलवे बोर्ड ने अपने सभी रेलवे जोन को निर्देश दिया है कि ऐसे रील्स बनाने वालों पर तुरंत कार्यवाही सुनिश्चित करें। ऐसे रील्स क्रिएटर्स, जो रेलवे की सुरक्षा एवं रेल यात्रियों को जोखिम में डालें, उन पर तुरंत कार्यवाही हो। अभी हाल ही में कुछ युवा रील्स क्रिएटर्स के द्वारा रेलवे ट्रैक पर स्टंट करने की वीडियो वायरल हुई थी, जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने इस घटना का संज्ञान लिया है और सभी रेलवे जोन को निर्देश दिया है कि ऐसे लोगों पर तुरंत एफआईआर होनी चाहिए।

No More Reels on Railway Tracks

जब बात रील्स बनाने की हो तो कुछ जुनूनी रील्स क्रिएटर अपनी सारी हदें भूल जाते हैं। उन्हें ख्याल भी नहीं रहता कि वह अपने साथ तमाम रेल यात्रियों की जान भी जोखिम में डाल रहे हैं। इससे पहले भी कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें फालतू के स्टंट के चक्कर में क्रिएटर अपनी जान गवां बैठे। ऐसे में यह सर्वथा अनुचित है कि इस फालतू रील्स के चक्कर में जान जोखिम में डाल दी जाए।

Railway Track Reel Makers

आपको बता दें कि रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने ऐसी घटनाओं का संज्ञान लेते हुए आरपीएफ को निर्देश दिया है कि ऐसे रील्स क्रिएटर्स पर कड़ा रुख अपनाते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज करें। रेलवे बोर्ड ने बताया कि ऐसे लोगों पर ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर काम करना है। जिसका मतलब है कि अब ऐसे लोगों की खैर नहीं, ऐसे नियम तोड़ने वालों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Video of Stunt on Railway Track Goes Viral

अभी हाल ही में रील्स बनाने के चक्कर में स्टंट करने की एक घटना सामने आई है। यह घटना जयपुर डिवीजन से संबंधित है, जहां एक युवा महिंद्रा थार को रेलवे ट्रैक पर लाकर स्टंट कर रहा था। स्टंट करते वक्त उसकी महिंद्रा थार रेलवे ट्रैक में फंस गई। सामने से आ रही मालगाड़ी के लोको पायलट ने सावधानी बरतते हुए ट्रेन को दूर से ही रोक लिया, वरना यह घटना भयानक हो सकती थी। यह घटना कनकपुरा स्टेशन और धनकाया स्टेशन के बीच में हुई। युवा सोशल मीडिया पर अपनी धाक जमाने के चक्कर में अपनी जान के साथ-साथ अन्य लोगों की भी जान जोखिम में डाल दे रहे हैं। ऐसे लोगों से बेहद सख्ती से निपटा जाना चाहिए।

Authorities Target Unsafe Railway Track Reels

एक अन्य मामला सामने आया, जिसमें एक युवक ट्रेन के अंदर रील्स बना रहा था, जिससे रेलवे के सहयात्री काफी असहज महसूस कर रहे थे। रेलवे बोर्ड ने ऐसे मामलों को देखते हुए काफी सख्ती से निपटने का फैसला किया है। रेलवे से जुड़े जो भी मामले वायरल हुए हैं, सबसे सख्ती से निपटने का प्रावधान किया जाएगा। रेलवे बोर्ड ने ऐसे रील्स क्रिएटर्स को सजग किया है कि ऐसी लापरवाही एवं जोखिम भरे कृत्यों से बचें। रेलवे बोर्ड ने बताया कि ऐसे लापरवाह और नियमों को न मानने वाले रील्स क्रिएटर पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top