गेमिंग के शौकीनों के लिए Realme ने खास तोहफा पेश किया है। रियलमी ने अपने नए स्मार्टफोन Realme P1 Speed 5g को भारत में लॉन्च कर दिया है। रियलमी ने इस स्मार्टफोन को कई खास खूबियों के साथ बाजार में लॉन्च कर दिया है।
Realme P1 Speed 5g
Realme मिड रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में काफी मजबूत पकड़ रखता है। रियलमी मिड रेंज सेगमेंट में पहले से ही कई धांसू फोन लॉन्च कर चुका है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए Realme ने नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है। नया Realme P1 Speed 5g डाइमेंशन 7300 एनर्जी 5G चिपसेट से लैस है। इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच FHD+ 120 Hz एमोलेड स्क्रीन दी गयी है, जो स्क्रीन एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा शानदार बनाती है।
Display
Realme P1 Speed 5g स्मार्टफोन 6.67 इंच FHD+ AMOLED डिस्पले के साथ आता है, जो 2400×1080 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन, 120 Hz रिफ्रेश रेट, 2000 nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। इस स्मार्टफोन का Screen-to Body Ratio 92.65% है। इसमें रेन वाटर स्मार्ट टच जैसे स्मार्ट फीचर भी दिए गए हैं, जिसका मतलब होता है कि स्क्रीन पर पानी की मौजूदगी के बाद भी आप स्मार्टफोन को आराम से यूज कर सकते हैं।
Processor
Realme P1 Speed 5g में मीडियाटेक डाइमेंशन 7300 एनर्जी प्रोसेसर लगा हुआ है। इसका ऑक्टा कोर प्रोसेसर बेहद दमदार है। इससे आप मल्टी टास्किंग, हैवी गेमिंग, हैवी ब्राउज़िंग बहुत ही स्मूथली कर पाएंगे। इस स्मार्ट फोन में 90 fps का गेमिंग सपोर्ट मिलता है, जिसकी वजह से आप PUBG, Free Fire, BGMI जैसे अधिकांश गेमिंग बेहद आसानी से कर पाएंगे।
Camera
Realme P1 Speed 5g स्मार्टफोन बेहतरीन कैमरा फीचर्स से लैस है, इसमें रियर सर्किल शेप्ड कैमरा सेटअप दिया गया है, जो दिखने में प्रीमियम फील कराता है। इसका रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल और सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके कैमरे से ली गई तस्वीरें बेहद खूबसूरत आती हैं।
Storage Option
यह स्मार्टफोन भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है हैं। पहला 8GB RAM और 128 GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ और दूसरा 12GB राम और 256 GB Storage Options के साथ लॉन्च किया गया है।
Battery
इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी का सपोर्ट देखने को मिलता है, जिसकी वजह से इसका बैकअप आसानी से 24 से 48 घंटे का हो जाता है। इसकी बैटरी 45W चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिससे फोन बहुत जल्दी चार्ज हो जाता है।
Features
Realme P1 Speed 5g स्मार्टफोन देखने में काफी प्रीमियम फील होता है। इसका वजन लगभग 184 ग्राम के आस पास है। जहाँ इसमें WiFi 6, Bluetooth 5.4, Glonass, GPS जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं, वहीं Noise Cancellation और Magnetic Induction sensor जैसे खास फीचर्स भी दिए गए हैं।
Color Variants
Realme P1 Speed 5g को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, पहला है Brushed Blue और दूसरा है Texture Titanium.
Realme P1 Speed 5g Price in India
Realme P1 Speed 5g स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। वेरिएंट्स के अनुसार इसकी कीमत अलग-अलग है।
- 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज ऑप्शन: ₹17999
- 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज ऑप्शन: ₹20999
अभी इन स्मार्टफोन्स पर सीमित समय के लिए ₹2000 का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, इसलिए स्मार्टफोन अभी 20 अक्टूबर से क्रमशः ₹15999 और ₹18999 में उपलब्ध होगा। Realme P1 Speed 5g को आप रियलमी की ऑफिसियल वेबसाइट या फिर फ्लिपकार्ट जैसी इ-कॉमर्स साइट से खरीद सकते हैं।