Saripodhaa Sanivaaram Movie Review: साउथ की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, आखिर कैसी है फिल्म सरीपोधा सनीवारम

Saripodhaa Sanivaaram Movie Review: वैसे तो तेलुगु सिनेमा में हर साल कई बेहतरीन फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिलों में खास जगह बना लेती हैं । ऐसी ही एक फिल्म है सरीपोधा सनीवारम । यह फिल्म एक अनोखी कहानी और दमदार अभिनय के कारण चर्चा में है । आइये जानते हैं कि इस फिल्म में ऐसा खास क्या है?   

 

Table of Contents

आखिर कैसी है फिल्म सरीपोधा सनीवारम ?

Saripodhaa Sanivaaram Movie Review: फिल्म सरीपोधा सनीवारम तेलुगु भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है । इस फिल्म को विवेक आत्रेय ने निर्देशित किया है । फिल्म का निर्माण DVV दानय्या ने किया है । फिल्म में नानी, अभिरामी, अदिति बालन, प्रियंका अरुल मोहन, एस जे सूर्या, पी साई कुमार और सुभलेखा सुधाकर मुख्य भूमिकाओं में हैं ।   

Saripodhaa Sanivaaram Movie Review

फिल्म सरीपोधा सनीवारम की कहानी क्या है ?  

फिल्म की कहानी सूर्या (नानी) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हर शनिवार को अन्याय के खिलाफ लड़ता है । उसकी टक्कर होती है एक भ्रष्ट इंस्पेक्टर आर दयानंद (एस जे सूर्या) से, जो निर्दोष लोगों पर अत्याचार करता है । फिल्म में सूर्या का संघर्ष और उसकी न्याय की लड़ाई को दिखाया गया है ।   

 

मुख्य पात्र  

  • नानी (सूर्या) ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है । उनका किरदार एक ऐसे व्यक्ति का है, जो हर शनिवार को अन्याय के खिलाफ लड़ता है । नानी ने अपने अभिनय से इस किरदार को जीवंत कर दिया है । 
  • एस. जे. सूर्या (आर दयानंद) ने फिल्म में एक भ्रष्ट पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका निभाई है । उनका अभिनय दर्शकों को बांधे रखने में सफल रहा है ।  
  • प्रियंका अरुल मोहन (चारुलता) ने फिल्म में एक पुलिस कांस्टेबल की भूमिका निभाई है । उनकी और नानी की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई है ।   

फिल्म का निर्देशन और फिल्म का निर्माण  

Saripodhaa Sanivaaram Movie Review: विवेक आत्रेय ने इस फिल्म का निर्देशन किया है । उन्होंने फिल्म की कहानी को बड़े ही रोचक तरीके से प्रस्तुत किया है । फिल्म का निर्माण डी. वी. वी. दानय्या ने किया है, जो तेलुगु सिनेमा के जाने- माने निर्माता हैं । फिल्म का बजट लगभग ₹ 90 करोड़ का है । यह फिल्म नानी की सबसे महंगी फिल्म है ।   

Saripodhaa Sanivaaram Movie Review

दर्शकों की प्रतिक्रिया कैसी है?  

Saripodhaa Sanivaaram Movie Review: फिल्म सरीपोधा सनीवारम, 29 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है । फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है । फिल्म की कहानी, अभिनय और निर्देशन की खूब तारीफ हो रही है । इस फिल्म की खासियत इसकी अनोखी कहानी है । फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द- गिर्द घूमती है, जो हर शनिवार को अन्याय के खिलाफ लड़ता है । यह कहानी दर्शकों को बांधे रखने में सफल रही है । नानी और एस जे सूर्या ने अपने अपने किरदारों को बखूबी निभाया है । उनकी केमिस्ट्री और अभिनय दर्शकों को खूब पसंद आया है ।   

सरीपोधा सनीवारम एक शानदार तेलुगु फिल्म है, जो दर्शकों को अनोखी कहानी और दमदार अभिनय से बांधे रखती है । फिल्म की कहानी, निर्देशन और अभिनय मिलकर इसे एक बेहतरीन फिल्म बनाते हैं । अगर आप तेलुगु फिल्मों के शौक़ीन हैं, तो यह फिल्म जरूर देखने लायक है ।

 

 

 

 

 

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण):
पाठकों तक (Saripodhaa Sanivaaram Movie Review) के बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न तरीकों से रिसर्च करने के बाद इस लेख को लिखा गया है। लेकिन फिर भी इसमें त्रुटि संभव है यदि ऐसी कोई भी त्रुटि हो तो इसमें सुधार हेतु आप Contact us Page पर हमसे संपर्क कर सकते हैं। प्रस्तुत आलेख (Saripodhaa Sanivaaram Movie Review) में दी गई जानकारी और तथ्यों की सटीकता या पूर्णता की जिम्मेदारी newsindiaportal.com की नहीं है। इसका अनुसरण करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें।

1 thought on “Saripodhaa Sanivaaram Movie Review: साउथ की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, आखिर कैसी है फिल्म सरीपोधा सनीवारम”

  1. Pingback: GOAT Movie Review: क्या सच में ब्लॉकबस्टर ओपनिंग दर्ज़ कराने जा रही थलापति विजय की यह फिल्म - News India Portal

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top