SHAKTIMAAN is Back: शक्तिमान के चाहने वालों के लिए इससे बेहतर खबर नहीं हो सकती। 90 के दशक के सबसे चहेते टीवी शो ‘शक्तिमान’ को लेकर जो खबरें आ रही हैं, वह दर्शकों को रोमांचित करने वाली हैं। आपको बता दें कि पॉपुलर टीवी शो शक्तिमान एक बार फिर से वापसी कर रहा है।
India’s First Superhero “SHAKTIMAAN”
भारतीय टेलीविजन के पहले सुपर हीरो ‘शक्तिमान’ का जल्द ही कमबैक होने जा रहा है। भारत के पहले सुपर हीरो का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। उन्होंने लिखा है कि “भारत के सबसे पहले सुपर हीरो के वापसी करने का वक्त है। यह वक्त है नई पीढ़ी को बेहतर सीख और संदेश देने का, क्योंकि नई पीढ़ी अंधकार के दौर से गुजर रही है।”
SHAKTIMAAN Teaser Launch
पापुलर टीवी शो ‘शक्तिमान’ को बंद हुए लगभग 20 साल बीत चुके हैं, लेकिन शक्तिमान की यादें आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं। शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने शक्तिमान की वापसी का टीजर यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। माना जा रहा है कि दिग्गज कलाकार मुकेश खन्ना ही फिर से शक्तिमान का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।
आपको बता दें कि टीवी शो शक्तिमान ने 1997 में दूरदर्शन पर अपनी शुरुआत की थी। उस समय मुकेश खन्ना ने सुपर हीरो की मुख्य भूमिका निभाई थी, जबकि उनके साथ की किट्टू गिडवानी, वैष्णवी, सुरेंद्र पाल और टॉम आल्टर जैसे कलाकार शामिल थे।
SHAKTIMAAN Video Posted on Yotube
यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए टीजर में शक्तिमान (मुकेश खन्ना) स्कूल में भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, झांसी की रानी जैसे विभिन्न भारतीय क्रांतिकारियों के रेखा चित्रों को बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। मुकेश खन्ना आजादी के गाने को गाकर बच्चों से पहेलियां पूछ रहे हैं और बच्चों को सिखाने की भी कोशिश कर रहे हैं।
Bheesm International is going to comeback again with SHAKTIMAAN
भीष्म इंटरनेशनल अपनी जानी-मानी टीवी सीरीज ‘शक्तिमान’ को फिर से पुनर्जीवित कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट से आ रही है खबरों के मुताबिक इसे सीधे यूट्यूब पर रिलीज करने और टीवी के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म को बाईपास करने की योजना है। हालांकि मुकेश खन्ना ने अभी रिलीज से जुड़ी किसी भी आधिकारिक रणनीति का खुलासा नहीं किया है।
#WATCH | Mumbai: Actor Mukesh Khanna, who is all set to reprise his iconic character of 'Shaktimaan', speaks about the role.
"This is a costume within me…I think personally too, in my mind, this costume has come from within me…I did well in Shatimaan because it came from… pic.twitter.com/1NdTRup83h
— ANI (@ANI) November 11, 2024
Audience is Excited about SHAKTIMAAN Comeback
सोशल मीडिया पर शक्तिमान का टीजर लॉन्च होने के साथ ही दर्शक काफी रोमांचित नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि शक्तिमान के इस टीज़र को देखकर बचपन का दौर याद आ गया। यह बात तो जग जाहिर है कि शक्तिमान में सबके दिल में एक खास जगह बनाई थी, जिसको आज तक कोई भी सीरियल रिप्लेस नहीं कर पाया है। शक्तिमान की रीलॉन्चिंग की खबरें आने के बाद इस टीवी शो को पसंद करने वाले खासा उत्साहित हैं।