Shrutika Arjun in Bigg Boss 18: चुलबुली और खूबसूरत श्रुतिका अर्जुन की बिग बॉस के घर में एंट्री, देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें और उनका अनोखा अंदाज़

बिग बॉस के घर में प्रतियोगी के तौर पर जगह बनाने वाली श्रुतिका अर्जुन ( Shrutika Arjun) कल घर में प्रवेश कर चुकीं हैं । दर्शकों को उनका अंदाज बेहद पसंद आ रहा है । श्रुतिका अर्जुन ने स्टेज पर सलमान खान के बातचीत के दौरान कई राज खोले । उन्होंने बताया कि वह सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं । इसके साथ ही श्रुतिका अपने पति अर्जुन के बारे में काफी तारीफ करती हुई नजर आईं । उनके पति अर्जुन एक बिजनेसमैन हैं । बिग बॉस के स्टेज पर श्रुतिका के बात करने का अंदाज दर्शकों को खूब भा रहा है । दर्शक उन्हें काफी पसंद कर रहे हैं ।

Shrutika Arjun Kaun Hai?

श्रुतिका अर्जुन एक टीवी एक्ट्रेस, बिजनेस वूमेन और साथ ही साथ कई फिल्मों में भी काम कर चुकीं हैं । हालांकि बिग बॉस के सेट पर सलमान खान से बातचीत के दौरान Shrutika Arjun ने मजाकिया लहजे में बताया कि उनकी चार फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह फ्लॉप हो चुकी हैं । उनका बोलने का अंदाज ऐसा था कि दर्शक भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए ।

Shrutika Arjun enters in Bigg Boss 18
image credit: shrutika arjun official instagram

Active on Social Media

Shrutika Arjun के बिग बॉस के घर में प्रवेश करते ही दर्शक उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं । आपको बता दें कि श्रुतिका सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहतीं हैं । उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 1.3 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं । श्रुतिका ने सोशल मीडिया पर कई सारे पोस्ट शेयर किए हैं, जिसमें फोटोशूट, ब्रांड इंडोर्समेंट और पर्सनल लाइफ से जुड़ी तस्वीरें शामिल हैं ।

Shrutika Arjun enters in Bigg Boss 18
image credit: shrutika arjun official instagram

Fashion Diva

श्रुतिका अर्जुन बेहद ही खूबसूरत हैं । श्रुतिका माडर्न ट्रेडिशनल लुक में ज्यादा खूबसूरत नजर आतीं हैं । उन्होंने ट्रेडिशनल साड़ी में कई तस्वीरें शेयर की हैं, जो उनकी खूबसूरती में चार चाँद लगा रहीं हैं । श्रुतिका वेस्टर्न ड्रेसेस में भी किसी फैशन दिवा जैसी नजर आती हैं । उनके फैंस और प्रशंसक उनके पोस्ट पर ढेर सारे लाइक्स और कमेंट्स करते रहते हैं । श्रुतिका ने अपने पति अर्जुन के साथ कई वेकेशन फोटोशूट को भी शेयर किया है ।

Shrutika Arjun enters in Bigg Boss 18
image credit: shrutika arjun official instagram

Shrutika Arjun in Bigg Boss:

श्रुतिका एक जिंदा दिल इंसान हैं, जिनसे मिलने के बाद हर कोई उनका फैन हो जाता है । श्रुतिका अर्जुन की यही खासियत उन्हें औरों से अलग बनाती है । Shrutika Arjun यदि ऐसा कर पातीं हैं तो बिग बॉस के घर में उन्हें इसका भरपूर फायदा मिलेगा । अभी तक दर्शकों और सोशल मीडिया से जो रिपोर्ट्स आ रहीं हैं उसके मुताबिक श्रुतिका को उनके फैंस और दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं । उन्हें बिग बॉस के घर में एक एंटरटेनर के तौर पर देखा जा रहा है । देखना दिलचस्प होगा कि श्रुतिका अर्जुन बिग बॉस के घर में किस तरह अपनी राह आसान बना पाती हैं । आपको बता दें कि श्रुतिका अर्जुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं । उनके फैंस और प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं ।

4 thoughts on “Shrutika Arjun in Bigg Boss 18: चुलबुली और खूबसूरत श्रुतिका अर्जुन की बिग बॉस के घर में एंट्री, देखें उनकी खूबसूरत तस्वीरें और उनका अनोखा अंदाज़”

  1. Pingback: Karan Veer Mehra in Bigg Boss 18: काफी तीखे तेवर के साथ करण वीर मेहरा की बिग बॉस के घर में एंट्री, बिग बॉस ट्रॉफी पर टिकी

  2. Pingback: Bhool Bhulaiyaa 3 Trailer Launched: 'मैं मंजुलिका हूं' दर्शकों को डराने के साथ गुदगुदाने आ रही फिल्म भूल भुलैया 3, देख

  3. Pingback: Bigg Boss 18 Exclusive: गधे को लेकर छिड़ा विवाद, PETA ने की सलमान खान से मांग - News India Portal

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top