SSC MTS Admit Card 2024 Released: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया एडमिट कार्ड, देखें अपना एडमिट कार्ड

SSC MTS Admit Card 2024

SSC MTS Admit Card 2024: कर्मचारी चयन आयोग( Staff Selection Commission) ने Multi Tasking Staff and Havaldar परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है । अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड संबंधित Regional SSC की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं । कर्मचारी चयन आयोग ने Central Region( CR), Eastern Region( ER), Western Region( WR) और Southern Region( SR) से संबंधित अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड को आज जारी कर दिया है । अभ्यर्थी अपना परीक्षा केंद्र और परीक्षा की तिथि अपने एडमिट कार्ड में देख सकते हैं ।    

SSC MTS Exam Date 2024

कर्मचारी चयन आयोग इस परीक्षा को 30 सितंबर 2024 से 14 नवंबर 2024 के बीच आयोजित कर रहा है ।   

How To Download SSC MTS Admit Card 2024  

 

  • सबसे पहले अभ्यर्थी अपने संबंधित Regional SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं ।  
  • Homepage पर Admit Card for Multi Tasking Staff and Havaldar लिंक पर क्लिक करें ।  
  • आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी ।  
  • अब आप अपनी जरूरी डिटेल्स को सही से भरें ।  
  • आपके सामने SSC MTS Admit Card ओपन हो जाएगा ।  
  • अब आप अपना SSC MTS Admit Card  को सेव/ डाउनलोड से कर सकते हैं ।  
  • अभ्यर्थी भविष्य के लिए Admit Card की हार्ड कॉपी अभ्यर्थी अपने पास सुरक्षित रखें ।    

 

  SSC MTS Admit Card 2024 Released

SSC MTS test Pattern   

कर्मचारी चयन आयोग ने कुल 8326 पदों पर चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किया था । जिसमें मल्टी टास्किंग स्टाफ के 4887 पद और हवलदार के 3439 पद शामिल थे । एसएससी एमटीएस परीक्षा में अभ्यर्थियों से कंप्यूटर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे । यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी । अभ्यर्थियों को एक ही दिन में दोनों पालियों में 45 मिनट का कंप्यूटर आधारित परीक्षा( CBE) देना अनिवार्य है । इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से Multiple Choice Question अर्थात बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे । प्रथम पाली की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है, जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है ।    

 

हवलदार पद के लिए जो भी अभ्यर्थी Computer Grounded Examination( CBE) में क्वालीफाई होंगे । उन्हें Physical Efficiency Test( PET) में भाग लेना अनिवार्य होगा ।   

 

SSC MTS Admit Card 2024 Download( Direct Link)   

 

अभ्यर्थी नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं । अभ्यर्थी अपने सम्बंधित रीजन पर क्लिक करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं   

 

SSC MTS Admit Card 2024 for Central Region( CR)  

SSC MTS Admit Card 2024 for Eastern Region( ER)  

SSC MTS Admit Card 2024 for Western Region( WR)  

SSC MTS Admit Card 2024 for Southern Region( SR)

3 thoughts on “SSC MTS Admit Card 2024 Released: कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया एडमिट कार्ड, देखें अपना एडमिट कार्ड”

  1. Pingback: APTET Hall Ticket 2024 : आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सत्र का हॉल टिकट हुआ जारी, जानिए क्या है परीक

  2. Pingback: SSC GD 2024-25 Vacancy: युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कर्मचारी चयन आयोग ने निकाली 39481 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

  3. Pingback: NABARD Office Attendant Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका - News India Portal

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top