Three Wild Card Entries in Bigg Boss 18 Detailed News: टीवी के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस के इस सीजन में समय के साथ नए-नए ट्विस्ट सामने आते जा रहे हैं। बिग बॉस के टीम दर्शकों को चौंकाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। बिग बॉस 18 में लगातार वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के आने का दौर जारी है। हाल ही में दिग्विजय राठी और कशिश कपूर पहले ही वाइल्ड कार्ड एंट्रीज के रूप में शो का हिस्सा बन चुके हैं।
Three Wild Card Entries in Bigg Boss 18
बिग बॉस के इस सीजन में और तड़का लगाने के लिए तीन नई वाइल्ड कार्ड एंट्रीज इस घर का हिस्सा बनने जा रही हैं। यह तीनों वाइल्ड कार्ड एंट्रीज हैं: अदिति मिस्त्री, एडिन रोज एवं यामिनी मल्होत्रा। आइए इन तीनों प्रतिभागियों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Aditi Mistry
अदिति मिस्त्री बहुमुखी व्यक्तित्व की धनी हैं। अदिति सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के साथ ही एक बिजनेस वूमेन और फाइन आर्ट्स में काफी रुचि रखती हैं। अदिति मिस्त्री की बिग बॉस के घर में एंट्री की घोषणा के बाद उनकी लोकप्रियता में काफी इजाफा देखा गया है। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की संख्या अचानक बढ़ने लगी है। हालांकि अदिति मिस्त्री की उम्र अभी महज 24 साल है और अदिति पहले से ही सोशल मीडिया सनसनी के तौर पर पहचान बना चुकी हैं। अदिति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फिलहाल अदिति के इंस्टाग्राम पर लगभग 2.4 मिलियन फॉलोअर्स (2.4 Million Followers) हैं।
Edin Rose
एडिन रोज पेशे से एक मॉडल हैं और कई वेब सीरीज में बतौर अभिनेत्री भी काम कर चुकी हैं। एडिन रोज की लोकप्रियता काफी है, जिसकी वजह से वह सुर्खियों में बनी रहती हैं। एडिन रोज, दक्षिण भारत के जाने-माने अभिनेता रवि तेजा के साथ फिल्म रावणासुर में डांस नंबर पर अपना जलवा बिखेर चुकी हैं। इसके बाद से ही उनकी चर्चा होने लगी थी। एडिन रोज मूल रूप से दुबई की रहने वाली हैं लेकिन फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए वह भारत आ गईं। एक प्रतियोगी के तौर पर बिग बॉस के घर में एडिन रोज के आने से बिग बॉस 18 में ग्लैमर का तड़का लगने की पूरी उम्मीद है।
Yamini Malhotra
यामिनी मल्होत्रा एक अभिनेत्री के तौर पर जानी जाती हैं। यामिनी पंजाब से हैं और कई पंजाबी फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं। यामिनी मल्होत्रा ने ‘दिल होना चाहिदा’, ‘मैं तेरी तू मेरा’ और “नानक नाम जहाज है” जैसी फिल्मों में अदाकारी कर चुकी हैं। इसके अलावा यामिनी कई तरह के ब्रांड एंडोर्समेंट का भी हिस्सा हैं। आपको बता दें कि ‘गुड नाईट गोल्ड फ्लश’ जैसे प्रसिद्ध ब्रांड का भी एंडोर्समेंट कर चुकी हैं। यामिनी मल्होत्रा के इस शो का हिस्सा बनने की खबरों के बाद उनकी लोकप्रियता में इजाफा हुआ है। उनके शो में आने के बाद बिग बॉस के घर में ग्लैमर के साथ-साथ कंपटीशन बढ़ने की पूरी संभावना है।