APTET Hall Ticket 2024 : आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सत्र का हॉल टिकट हुआ जारी, जानिए क्या है परीक्षा का प्रारूप और कैसे करें अपना हॉल टिकट डाउनलोड

APTET Hall Ticket 2024: APTET (Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test) एक राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा है, जिसे आंध्र प्रदेश डिपार्मेंट आफ स्कूल एजुकेशन द्वारा आयोजित किया जाता है। ऐसे अभ्यर्थी जो आंध्र प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक के तौर पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं उन्हें यह परीक्षा देना अनिवार्य है। 

APTET Hall Ticket 2024

आंध्र प्रदेश डिपार्टमेंट ऑफ़ स्कूल एजुकेशन APTET-2024 के लिए हॉल टिकट (एडमिट कार्ड) जारी कर दिया है। जुलाई सत्र के लिए APTET Hall Ticket 2024 ऑफिशल वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। APTET 2024 की परीक्षा 3 अक्टूबर 2024 से 21 अक्टूबर 2024 के बीच आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा 9:00 AM से लेकर 12:00 PM तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 2:30 PM से 5:00 के बीच में होगी।

 

ऐसे अभ्यर्थी जो  प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) में शिक्षण कार्य करना चाहते हैं, उन्हें PAPER I देना अनिवार्य है। वहीं ऐसे अभ्यर्थी जो उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से कक्षा 8 तक) में शिक्षण कार्य करना चाहते हैं, उन्हें PAPER II देना जरूरी है।

 

APTET 2024 Provisional Answer Key

APTET 2024 में परीक्षा के अगले दिन अनंतिम आंसर की जारी की जाएगी अर्थात जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा  3 अक्टूबर को संपन्न होगी, उनकी आंसर की APTET की ऑफिशल वेबसाइट पर 4 अक्टूबर को उपलब्ध हो जाएगी। 

 

APTET 2024 Result will Be Anounced on:

आंध्र प्रदेश डिपार्टमेंट ऑफ़ स्कूल एजुकेशन APTET परीक्षा के लिए 27 अक्टूबर 2024 को अंतिम आंसर की जारी करेगा। APTET 2024 जुलाई सत्र का परीक्षा परिणाम 2 नवंबर 2024 को जारी कर दिया जाएगा। 

 

How to Download APTET Hall Ticket 2024

APTET 2024 के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी ऑफिशल वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाकर अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। हॉल टिकट डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नवत है:

  • सबसे पहले APTET 2024 की ऑफिशल वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाएं।
  • होमपेज पर Hall Ticket या Candidate Login लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी सारी जरूरी डीटेल्स (Candidate ID and Date of Birth) को भरें।
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन बटन पर क्लिक करते ही आपका हॉल टिकट आपके सामने आ जाएगा। अब आप Hall Ticket को सेव/डाउनलोड कर सकते हैं। 
  • अभ्यर्थियों को चाहिए हॉल टिकट की एक हार्ड कॉपी अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें। 

 

APTET Hall Ticket 2024 Download (Direct Link)

अभ्यर्थी  अपना APTET Hall Ticket 2024 नीचे दिए गए लिंक से भी डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं:

APTET Hall Ticket 2024 for July

APTET Hall Ticket 2024 Released: Exam Preparation

APTET 2024 Exam Pattern

APTET 2024 की परीक्षा में दो पेपर होते हैं:

 

  • PAPER I: यह पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है, जो प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) में शिक्षण कार्य करना चाहते हैं।
  • PAPER II: यह पेपर उन अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य है, जो उच्च प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 6 से कक्षा 8 तक) में शिक्षण कार्य करना चाहते हैं।

 

इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 2:30 घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है।

 

APTET 2024 Minimum Qualifying Marks:

 

APTET 2024 परीक्षा को उत्तीर्ण करने के लिए अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंक हासिल करना होगा।

  • सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए: सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत या उससे अधिकअंक प्राप्त करना आवश्यक है।

 

  • ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए: ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 50% या उसे अधिक अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

 

  • एससी/एसटी/पीएच/भूतपूर्व सैनिक:  इस वर्ग से संबंध रखने वाले अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में न्यूनतम 40% या उससे अधिक अंक प्राप्त करना जरूरी है।

 

अभ्यर्थियों को APTET 2024 परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह करनी चाहिए, जिससे भविष्य में उनके शिक्षक बनने का सपना साकार हो सके। 

 

 

 

1 thought on “APTET Hall Ticket 2024 : आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जुलाई सत्र का हॉल टिकट हुआ जारी, जानिए क्या है परीक्षा का प्रारूप और कैसे करें अपना हॉल टिकट डाउनलोड”

  1. Pingback: BPSC 70th Notification 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया 1957 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन, जानें कब और कैसे करें आ

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version