Honda CB300F Flex Fuel: होंडा का नया धमाल, होंडा ने लांच की देश की पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक, जानें इसके स्पेशल फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी

ऑटोमोबाइल दिग्गज होंडा इस बार अपनी नई बाइक को लेकर फिर से सुर्खियों में छाई हुई है। होंडा ने अभी पिछले हफ्ते अपनी नई बाइक Honda CB300F Flex Fuel को लांच किया है। लॉन्चिंग के साथ ही इस दमदार बाइक के खूबियों की काफी चर्चा हो रही है। आइए Honda CB300F Flex Fuel के बारे में विस्तार से जानते हैं

Honda CB300F Flex Fuel

होंडा ने ना सिर्फ अपनी बाइक Honda CB300F Flex Fuel को लांच किया है बल्कि होंडा ने एक नया इतिहास भी बनाया है। होंडा ने दावा किया है कि Honda CB300F भारत की पहली फ्लेक्स फ्यूल मोटरसाइकिल है, जिसका सीधा मतलब है कि यह बाइक पेट्रोल के साथ-साथ एथेनॉल से भी चलेगी। Honda CB300F, 85% एथेनॉल और 15% पेट्रोल ईंधन पर काम करेगी। इसलिए यह बाइक किफायती मानी जा रही है, क्योंकि एथेनॉल की कीमत पेट्रोल से काफी सस्ती है। भारत में एथेनॉल 55 रुपए से लेकर 60 रुपए के बीच में उपलब्ध है। 

Design and Looks

होंडा ने अपनी नई बाइक Honda CB300F के लुक्स पर काफी बेहतर काम किया है। होंडा ने इसके लुक्स को काफी आकर्षक और मॉडर्न बनाया है। इसका मस्कुलर फ्रंट, एग्रेसिव स्टाइल और एयरोडायनेमिक फ्रंट इसे दिखने में बेहद खूबसूरत बनाते हैं।

Engine and Performance

Honda CB300F Flex Fuel बाइक में 294cc का ऑयल-कूल्ड, 4-Stroke, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह बाइक 24.54bhp की पावर के साथ 25.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। Honda CB300F का इंजन एफिशिएंट फ्यूल टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है, जिसकी वजह से यह किफायती ईंधन (एथेनॉल 85% और पेट्रोल 15%) में भी शानदार परफॉर्मेंस प्रदान करती है। यह बाइक 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन पर कार्य करती है। इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.10 लीटर की है।

Honda CB300F Flex Fuel Launched in India with special features
Image credit: Honda official site

Features

Honda CB300F में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो स्पीड, फ्यूल,ट्रिप काउंटर जैसी इनफॉरमेशन को डिस्प्ले करता है। इसके साथ ही इसमें डुएल चैनल ABS, बेहतरीन सस्पेंशन और कस्टमाइजेबल एलईडी हेडलाइट्स मौजूद हैं। इसकी एलईडी हेडलाइट्स की ब्राइटनेस को अपनी पसंद के अनुसार कम या ज्यादा किया जा सकता है।

Honda CB300F Flex Fuel Color Options

होंडा ने अपनी खास बाइक Honda CB300F Flex Fuel को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है।

  • Sports Red
  • Matte Axis Grey Metallic

Honda CB300F Top Speed

  • Honda CB300F की टॉप स्पीड 155 किलोमीटर प्रति घंटा है

Honda CB300F Flex Fuel Price in India

  • Honda CB300F Flex Fuel की कीमत भारत में 170000 रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है।

Honda CB300F अपनी लांचिंग के बाद से ही अपने शार्प और अट्रैक्टिव लुक एवं खास फीचर्स के कारण काफी पसंद की जा रही है। वहीं कुछ ऑटोमोबाइल के दिग्गज जानकारों का मानना है कि होंडा ने इसकी कीमत कुछ ज्यादा रखी है और इसकी परफॉर्मेंस को और भी बेहतर किया जा सकता था।

होंडा ने इसकी लांचिंग के साथ ही यह स्पष्ट कर दिया था कि Honda CB300F Flex Fuel प्रीमियम ग्रीन एंट्री लेवल बाइक है। हालांकि देखने वाली बात होगी कि भारतीय बाजारों में Honda CB300F अपने प्रतिद्वंदियों के साथ कितना मुकाबला कर पाती है।

1 thought on “Honda CB300F Flex Fuel: होंडा का नया धमाल, होंडा ने लांच की देश की पहली फ्लेक्स फ्यूल बाइक, जानें इसके स्पेशल फीचर्स, कीमत सिर्फ इतनी”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version