LAVA YUVA 4 Smartphone Launched: लावा ने सिर्फ 6999 रूपये में पेश किया बेहद शानदार स्मार्टफोन, 1 साल की वारंटी के साथ लावा ने मचाया धमाल, जानें क्या है इस स्मार्टफोन में ख़ास

LAVA YUVA 4 Smartphone Launched in India: भारतीय टेक दिग्गज कंपनी लावा (LAVA) ने कम बजट में स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च पेश किया है। लावा ने अपना कम बजट वाला स्मार्टफोन LAVA YUVA 4 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। लावा ने इसकी शुरुआती कीमत 6999 रूपये रखी है। आइये जानते है इस स्मार्टफोन में क्या ख़ास है

Lava Launches Affordable Smartphone YUVA 4

लावा ने इस स्मार्टफोन को उन लोगों के लिए पेश किया है, जो कम बजट में स्मार्टफोन चाहते हैं। सामान्यतः ₹7000 से भी काम में यह स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन लावा के रिटेल आउटलेट्स और फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसी वेबसाइटों पर उपलब्ध है। LAVA YUVA 4 स्मार्टफोन 1 साल की वारंटी के साथ आ रहा है, जिसमें घर बैठे आपको इसकी सर्विस मिल सकेगी।

LAVA YUVA 4 Display and Processor

LAVA YUVA 4 स्मार्टफोन में 6.5 इंच (1600 × 720 पिक्सेल) की फुल एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो 90 Hz की रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। यह स्मार्टफोन Octa Core UNISOC T606/12 nm प्रोसेसर पर बेस्ड है, जिसके साथ इसमें MALI G57 MC2 GPU भी दिया गया है। LAVA YUVA 4 स्मार्टफोन 4GB RAM और 64GB/128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके स्टोरेज को माइक्रो एसडी (Micro SD) कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

Features

LAVA YUVA 4 में लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 (Android 14) दिया गया है। इस स्मार्टफोन में Micro SD स्लॉट के साथ-साथ ड्यूल नैनो सिम का ऑप्शन मिलता है। इसमें साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट सेंसर जैसे स्मार्ट फीचर मौजूद हैं।

LAVA YUVA 4 Smartphone Launched in India. See all specification and details on newsindiaportal.com
image Credit: LAVA Official

Camera 

अब बात करते हैं इसके कैमरा सेटअप के बारे में, तो आपको बता दें कि इसमें 50 मेगापिक्सल (50 MP) का रीयर कैमरा दिया गया है, जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी सेटअप किया गया है। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा/सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल (8 MP) का दिया गया है। इसकी कैमरा क्वालिटी अच्छी है। इससे औसत दर्जे की फोटोग्राफी की जा सकती है।

Connectivity and Battery

LAVA YUVA 4 में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, जीपीएस, USB Type C जैसे विकल्प मौजूद हैं। आपको बता दें कि LAVA YUVA 4 एक 4G स्मार्टफोन है, यह स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट नहीं करता है। इसके अलावा इसमें 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन कम बजट में बेहतर स्मार्टफोन साबित हो सकता है।

LAVA YUVA 4 Price in India

  • 4GB RAM/ 64 GB Storage: 6999 Rupees
  • 4GB RAM/ 128 GB Storage: 7999 Rupees

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version