Maruti Swift Blitz Edition Launched: मारुति स्विफ्ट का नया एडिशन लांच, बेहद लुभावने ऑफर्स के साथ आयी स्विफ्ट, 50000 रूपये तक की छूट

Maruti Swift Blitz Edition: धनतेरस और दिवाली के त्योहारों की रौनक को देखते हुए मारुति ने अपनी पॉपुलर कार Swift का नया Blitz Edition बाजार में पेश किया है। नई Maruti Swift Blitz Edition की कीमत 6.49 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। मारुति ने Swift Blitz Edition को कुछ खास बदलावों के साथ लॉन्च किया है।

Maruti Swift Blitz Edition Launched

मारुति ने Baleno, WagonR, Ignis,Grand Vitara के बाद Swift का स्पेशल एडिशन Blitz लॉन्च कर दिया है। मारुति का उद्देश्य है कि इस त्यौहारी सीजन में पॉपुलर हैचबैक कारों की सेल्स को ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया जाये, इसके लिए मारुति ने कई आकर्षक ऑफर पहले ही पेश कर दिया है।

मारुति ने इस त्यौहार के सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए कई नए ऑफर पेश कर रही है। नई Maruti Swift Blitz Edition ग्राहकों के लिए खास कंप्लीमेंट्री ऑफर दे रही है, जिसमें लगभग ₹50000 के कीमत की एसेसरीज मुफ्त में दी जा रही है, जो सही मायने में ग्राहकों के लिए एक फायदे का सौदा है। नई Maruti Swift Blitz Edition  के साथ Under Body Spoiler, Illuminated Door Sills, Fog Lamp, Door Visor और किनारो पर मोल्डिंग कंप्लीमेंट्री ऑफर में शामिल है।

Engine

नई Maruti Swift Blitz Edition में 1.2 लीटर का 3-cylinder Engine है,जो 82 bhp और 112 Nm का टार्क जनरेट करता है। वही इसका सीएनजी वेरिएंट 70 bhp और 112 Nm का टार्क जनरेट करता है।

Already Launched Special Edition

मारुति ने अभी हाल ही में अपनी कई कारों का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है, जिससे हैचबैक कारों की सेल्स को बढ़ाया जा सके। मारुति पहले से ही Baleno Regal Edition, WagonR Waltz Edition, Ignis Radiance Edition बाजार में पेश कर चुकी है। मारुति ग्रैंड विटारा डोमिनियन एडिशन को भी बाजार में लॉन्च कर पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

Maruti Swift Blitz Edition Price in India

Maruti Swift Blitz Edition का बेस मॉडल ₹6.94 लाख (एक्स शोरूम) से शुरू होता है। इसके टॉप मॉडल कीमत ₹8.50 लाख (एक्स शोरूम) के करीब है।

Maruti Swift Blitz Edition Variants

Maruti Swift Blitz Edition कुल 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध होगी: LXI, VXI, VXI (O), VXI (AMT), VXI (O) AMT । मारुति के द्वारा दिया गया ऑफर सीमित समय के लिए है। मारुति ने त्यौहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए इस खास ऑफर को लांच किया है।

 

वैसे तो लगभग हर ऑटोमोबाइल दिग्गज कंपनियों ने अपनी कारों के साथ आकर्षक ऑफर्स दे रखे हैं। लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि अपने आकर्षक ऑफर्स के बाद मारुति अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों से कैसे मुकाबला करती है ।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version