Film Race 4:
बॉलीवुड की मशहूर “ रेस ” फ्रेंचाइजी अपनी फिल्म रेस के चौथे सीक्वल को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रही है । खबर आ रही है कि सैफ अली खान फिल्म “ Race 4 ” में फिर से वापसी कर रहे हैं । सैफ अली खान” रेस” सीरीज की पहली दो फिल्मों में अपनी अदाकारी से प्रभावित कर चुके हैं । लेकिन “ रेस 3 ” में सलमान खान ने सैफ अली खान को रिप्लेस कर दिया था । अब मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ है कि “ रेस 4 ” में सैफ अली खान फिर से अपनी वापसी कर रहे हैं । इस खबर के आने के बाद फिल्म के प्रशंसकों और फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है ।
फिल्म Race 4 की शूटिंग जल्द शुरू
रेस सीरीज की पिछली सभी फिल्मों के लेखक सिराज अहमद ने एक इंटरव्यू में यह बताया कि “ रेस 4 ” की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू हो जाएगी । उन्होंने बताया की फिल्म की स्क्रिप्ट और कास्टिंग लगभग पूरी हो चुकी है, हालांकि सैफ अली खान और सिद्धार्थ मल्होत्रा की कास्टिंग की ख़बरें पहले से मीडिया में आ चुकी हैं । बाकी इस फिल्म में काम करने वाले अन्य कलाकारों के बारे में फिल्म निर्माताओं के द्वारा सही समय पर घोषणा किया जाएगा ।
फिल्म “ Race 4 ” की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू हो जाएगी । फिल्म के निर्माता रमेश तौरानी( TIPS Films) ने बताया की फिल्म कि स्क्रिप्ट लगभग पूरी हो चुकी है, और Casting की प्रक्रिया अपने आखिरी दौर में है । उन्होंने बताया की फिल्म “ रेस 4 ” की शूटिंग मुंबई और विदेशों में की जाएगी ।
फिल्म Race 4 की कहानी
इंटरव्यू के दौरान कुछ और सवालों के जवाब में सिराज ने दावा किया है कि फिल्म की कहानी “ रेस 1 ” और “ रेस 2 ” की कहानी से आगे की कहानी है । रेस सीरीज की पहली दूसरी फिल्मों को अब्बास मस्तान ने निर्देशित किया था, जबकि “ रेस 3 ” को रेमो डिसूजा ने निर्देशित किया था । हालांकि फिल्म “ रेस 4 ” के लिए अभी निर्देशक का नाम तय नहीं हो पाया है ।
“ रेस 1 ” और “ रेस 2 ” ने अपने शानदार प्रदर्शन से दर्शकों के दिल में एक खास जगह बना लिया था । “ रेस 3 ” में सलमान खान ने अभिनय किया था, लेकिन उसकी कहानी रेस 1 और रेस 2 से मैच नहीं कर पाई । लेकिन दावा किया जा रहा है कि रेस 4 की कहानी “ रेस 1 ” और “ रेस 2 ” से प्रेरित होगी । फिल्म “ रेस 4 ” कई रोमांच और ट्विस्ट से भरी हुई होगी ।
Race 4 Cast
फिल्म “ Race 4 ” में जाने माने एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और सैफ अली खान की कास्टिंग के साथ ही फिल्म के प्रशंसक और फैंस बहुत खुश हैं । बता दें कि, इन दोनों के अलावा अभी किसी और सितारे की कास्टिंग के खबरें मीडिया में नहीं आई हैं । बताया जा रहा है फिल्म निर्माता रमेश तौरानी( TIPS films) बाकी कास्ट की घोषणा उचित समय पर करेंगे ।
Race 4 Kab Release Hogi
फिल्म “ रेस 4 ” रिलीज डेट के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं हुई है । लेकिन फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू हो जाएगी । इसके बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म साल 2025 के अंत तक या फिर साल 2026 की शुरुआत में रिलीज हो सकती है ।
फिल्म “ Race 4 ” की शूटिंग शुरू होने की खबरों के आने के बाद फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं । खासकर फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा की कास्टिंग और सैफ अली खान की वापसी की खबरों के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं । यह देखने लायक होगा कि फिल्म रेस 4 बॉक्स ऑफिस पर कितना कमाल दिखाती है।
Pingback: मशहूर फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को दिया जायेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार अवार्ड, उनके फैंस
Pingback: Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: विक्की और विद्या का वो वाला वीडियो का ट्रेलर रिलीज, मल्लिका शेरावत, शहनाज गिल ने फिल्म