Ramya Pandian Gets Married: अभिनेत्री राम्या पांडियन ने रचाई शादी, बॉयफ्रेंड के साथ विवाह सूत्र में बंधी अभिनेत्री, तस्वीरें वायरल

Ramya Pandian Gets Married Detailed News: पिछले कुछ दिनों से इस बात की चर्चा काफी जोरों से चल रही थी कि मशहूर अभिनेत्री राम्या पांडियन जल्द ही अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने वाली हैं। उनके बॉयफ्रेंड उत्तर भारत से हैं। आज राम्या पांडियन और योग चिकित्सक लोवेल धवन ऋषिकेश के शिवपुरी में गंगा नदी के तट पर परिणय सूत्र  में बंध गए। इसके साथ ही राम्या ने पिछली तमाम चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। उनकी शादी में उनके करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल रहे।

Ramya Pandian Gets Married to Lovel Dhawan

राम्या पांडियन के चचेरे भाई एवं अभिनेता अरुण पांडियन और उनके खास परिवार के लोगों ने इस शादी का आयोजन किया था। लोवेल धवन जहां सफेद सिल्क धोती और शर्ट में नजर आ रहे थे वहीं राम्या पांडियन लाल सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। गंगा नदी के तट पर बेहद शानदार शादी के मंच पर तमिल हिंदू रीति-रिवाज से यह विवाह संपन्न हुआ।

Married in Rishikesh

प्रसिद्ध तमिल अभिनेता सुमुथिरकानी की फिल्म ‘आन देवाथाई’ सहित कई अन्य फिल्मों में नायिका की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री राम्या पांडियन ने अपने बॉयफ्रेंड लोवेल धवन से शादी कर ली है। राम्या पांडियन और लोवेल धवन की शादी उत्तर भारत के उत्तराखंड में स्थित ऋषिकेश में संपन्न हुई।

Ramya Pandian Gets Married to Lovel Dhawan Detailed News on newsindiaportal.com
Image Credit: Ramya Pandian Official

Worked in Many Famous Films

मशहूर फिल्म अभिनेत्री राम्या पांडियन ने साल 2015 में रिलीज हुए फिल्म ‘डमी पत्तासु’ में बतौर हीरोइन डेब्यू किया था। इसके बाद राम्या ने फिल्म ‘जोकर’ में अपने अभिनय को लेकर वाह वाही बटोरी। इसके बाद फिल्म ‘आन देवाथाई’ में अभिनय किया। इन दोनों फिल्मों ने राम्या को खासी पहचान दिलाई।

राम्या ने OTT पर रिलीज हुई सूर्या की फिल्म “राम अंदालुम रावण अंदालुम” में भी अभिनय किया। साल 2023 में राम्या ने मशहूर फिल्म अभिनेता मामूट्टी के साथ फिल्म “नानपागल नेरथु मीधम” में भी अभिनय किया। यह फिल्म मलयालम में ही नहीं बल्कि तमिल सिनेमा में भी काफी ज्यादा पसंद की गई।

Active on Social Media

आपको बता दें कि राम्या फेमस रियलिटी टीवी शो “बिग बॉस तमिल सीजन 4” में भी हिस्सा ले चुकीं हैं। राम्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और नियमित रूप से अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती है रहती हैं।

Family Members Attended the Wedding

राम्या की शादी में अभिनेता अशोक सेलवन एवं उनकी पत्नी और अभिनेत्री कीर्ति पांडियन भी शामिल हुईं। कीर्ति पांडियन रिश्ते में राम्या की चचेरी बहन हैं। फिलहाल राम्या पांडियन और उनके पति लोवेल धवन शादी के रिसेप्शन पार्टी की योजना बना रहे हैं। उनकी शादी का रिसेप्शन चेन्नई में आयोजित होगा। 

1 thought on “Ramya Pandian Gets Married: अभिनेत्री राम्या पांडियन ने रचाई शादी, बॉयफ्रेंड के साथ विवाह सूत्र में बंधी अभिनेत्री, तस्वीरें वायरल”

  1. Pingback: Three Wild Card Entries in Bigg Boss 18: बिग बॉस के घर में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए तीन नए वाइल्ड कार्ड की एंट्री, जानें क

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version