Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: पुलिस कांस्टेबल एवं पीएसी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की घोषणा, देखें पूरी भर्ती प्रक्रिया की डिटेल्स, Direct Apply Link

UKSSSC Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024:UKSSSCUKSSU आयोग ने इस भर्ती प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत नोटिफिकेशन अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। आइए कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तराखंड पुलिस विभाग के अंतर्गत कुल 2000 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किया है, जिसमें पुलिस कांस्टेबल (सिविल) एवं कांस्टेबल (PAC) के पद शामिल हैं। इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर 29 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Vacancy Details

पद का नाम:

  • पुलिस कांस्टेबल: 1600 पद
  • कांस्टेबल (PAC) : 400 पद

कुल पद: 2000 पद

Educational Qualification

भारत सरकार/उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

Age Limit

अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए। अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्ग के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के नियमों के अनुसार छूट का प्रावधान है।

Application Fee

  • सामान्य वर्ग/उत्तराखंड के अन्य पिछड़ा वर्ग अभ्यर्थियों के लिए: ₹300
  • उत्तराखंड राज्य के एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए: ₹150

Uttarakhand Police Constable Salary

पुलिस कांस्टेबल और पीएससी कांस्टेबल के पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को  ₹21700- ₹69100 (लेवल 3) का वेतन प्रदान किया जाएगा।

  • वेतनमान: ₹21700- ₹69100 (Level 3)

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 Important Dates

  • ऑनलाइन आवेदन (Online Registration) शुरू होने की तिथि: 8 नवंबर 2024
  • ऑनलाइन आवेदन (Online Registration) करने की अंतिम तिथि: 29 नवंबर 2024
  • लिखित परीक्षा की तिथि: 15 जून 2025

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 Selection Process

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा पुलिस कांस्टेबल एवं पीएससी कांस्टेबल के पदों पर चयन कुल 4 चरणों में किया जाएगा

  1. शारीरिक मानक परीक्षण (Physical Standard Test)
  2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (Physical Efficiency Test)
  3. लिखित परीक्षा (Written Examination)
  4. चिकित्सकीय परीक्षण (Medical Examination)

शारीरिक मानक परीक्षा

इन पदों पर चयन हेतु सर्वप्रथम अभ्यर्थियों का शारीरिक मानक परीक्षण किया जाएगा

ऊंचाई
  • सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए: 165 सेंटीमीटर
  • पर्वतीय क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए: 160 सेमी 
  • अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए: 157.5 सेंटीमीटर
सीने की माप
  • सामान्य वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों के लिए: 78.8 सेंटीमीटर (सीना फुलाने के 83.8 सेंटीमीटर)
  • पर्वतीय क्षेत्र/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए: 76.3 सेंटीमीटर (सीना फुलाने के 81.3 सेंटीमीटर)

शारीरिक दक्षता परीक्षा          

शारीरिक मानक परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु बुलाये जाएंगे

  • क्रिकेट बॉल थ्रो: 20 अंक
  • लंबी कूद: 20 अंक
  • चिनिंग अप (बीम) : 20 अंक
  • दंड बैठक: 20 अंक
  • दौड़ व चाल (3 किलोमीटर) : 20 अंक

लिखित परीक्षा

शारीरिक दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा हेतु बुलाया जाएगा

  • लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • लिखित परीक्षा में MCQ (बहुविकल्पीय) आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है, जिसमें प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ¼ (एक चौथाई) अंक काटे जाएंगे।

चिकित्सकीय परीक्षण

लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को चिकित्सकीय परीक्षण हेतु बुलाया जाएगा। तत्पश्चात तैयार की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन सुनिश्चित किया जाएगा। 

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 Online Apply

  • Step 1: पुलिस कांस्टेबल एवं पीएसी कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं। 
  • Step 2: होम पेज पर “आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष) तथा आरक्षी पी०ए०सी०” आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • Step 3: अब अभ्यर्थी अपनी पर्सनल डिटेल्स को भरें और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • Step 4: अभ्यर्थी अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता की डिटेल्स एवं अन्य आवश्यक डिटेल्स को सही से भरें।
  • Step 5: अभ्यर्थी अपनी फोटो और हस्ताक्षर (Signature) को अपलोड करें।
  • Step 6: फोटो अपलोड होने पर अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सबमिट करें।
  • Step 7: अभ्यर्थी अपने पूर्ण आवेदन के प्रिंट आउट को अपने पास भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024 Apply Online (Direct Link)

इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों पर आवेदन करने हेतु उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु नीचे डायरेक्ट लिंक दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

2 thoughts on “Uttarakhand Police Constable Recruitment 2024: पुलिस कांस्टेबल एवं पीएसी कांस्टेबल के पदों पर भर्ती की घोषणा, देखें पूरी भर्ती प्रक्रिया की डिटेल्स, Direct Apply Link”

  1. Pingback: Bihar Community Health Officer Vacancy 2024: बिहार स्टेट हेल्थ सोसायटी में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पदों पर बम्पर भर्ती, जान

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version